Home Lifestyle Budget Beautiful Places To Visit In India Under Rs 5000

5000 रुपए से भी कम में देखें प्रकृति के अनमोल नजारे

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Tue, 23 Jan 2018 01:25 PM IST
विज्ञापन
Budget beautiful places to visit in india, under rs. 5000
विज्ञापन

विस्तार

अगर आपको घूमने का बहुत शौक है लेकिन आपकी जेब आपको बार बार रोक लेती है तो ये पोस्ट आपके लिए ही है। देश में ऐसी कई जगहें हैं जहां आपको पूरे 5000 रुपए भी खर्च नहीं करने होंगे और आपका एक शानदार ट्रिप भी हो जाएगा। बस तो अब आप अपना बैग पैक करना शुरू कर दीजिए, हम यहां आपको ऐसी ही कुछ जगह बताने जा रहे हैं।  

ऋषिकेश


गंगा नदी के किनारे स्थित ऋषिकेश एक धार्मिक जगह तो है ही साथ ही यहां रिवर राफ्टिंग जैसे एडवेंचर भी होते हैं। यह दिल्ली से 250 किलोमीटर दूर है, बस की टिकट 200 से 1400 तक भी मिल जाती है और यहां कई आश्रम हैं जो 150 रुपए में मिल जाते हैं। 

कसौली

 
दिल्ली से कालका तक के लिए ट्रेन लें और आगे जाने के लिए शेयर्ड टैक्सी चलती हैं, यह खर्चा 1500 रुपए तक का होगा। यहां 1000 रुपए से भी कम में होटल का कमरा मिल जाएगा। लेकिन इस जगह की सुंदरता की कोई कीमत नहीं है। 

वृन्दावन​


अगर आप धार्मिक हैं और कृष्णभक्त भी हैं तो इस जगह से बेहतर आपके लिए कोई जगह नहीं है। आपको यहां बहुत से खूबसूरत मंदिर देखने को मिलेंगे और साथ ही भारत की संस्कृति भी। यहां के लिए दिल्ली से सीधे बस चलती हैं और 600 रुपए तक में आपको यहां कमरा मिल जाएगा।

लैंसडौन


दिल्ली से 250 किलोमीटर दूर इस जगह के लिए आप कोटद्वार तक बस ले सकते हैं और वहां से यह मात्र 50 किलोमीटर रह जाती है। यहां के खुबसूरत नजारों को देखने के लिए ना ही बहुत दूरी है और ना ही बहुत खर्चा है। 

बिनसार​


दिल्ली का सबसे अच्छा वीकेंड गेटअवे, मात्र 300 किलोमीटर दूर और 9 घंटे तक का सफर है। यहां आने के लिए काठगोदाम तक के लिए ट्रेन लीजिए और आगे आपको लोकल बस मिल जाएंगी। यह अपने प्राणी उद्यान के लिए जानी जाती है और यहां कई जंगली जानवर आपको मिल सकते हैं। 

कसोल​


यहां आने तक का बस का टिकट आपको दिल्ली से 800 रुपए तक का ही पड़ेगा। यहां कई बार और रेस्टोरेंट हैं, लोग दूर दूर से यहां आते हैं। ये जगह प्राकृतिक रूप से तो सुन्दर है ही साथ ही ट्रेकिंग के लिए भी उतनी ही मशहूर है।

कन्याकुमारी


त्रिवेंद्रम से 85 किलोमीटर दूर कन्याकुमारी को दक्षिण भारत की बेहद ही सुन्दर जगह है, यहां 800 रुपए तक में होटल मिल जाएगा। यहां विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर सूर्योदय देखने के लिए लोग भारी संख्या में यहां आते हैं। 

बनारस​


बनारस का पान, घाट, संस्कृति और गंगा आरती विश्व भर में मशहूर हैं। यहां 200 रुपए तक में कमरा मिल जाएगा और यहां आने तक के लिए रास्ते भी सरल हैं, जिनका भाड़ा बहुत ज्यादा नहीं है। 

मैकलोड गंज​


यहां की खूबसूरती देखते ही बनती है, यहां 300 रुपए में भी होटल मिल जाएंगे। नद्दी या धर्मकोट में रहें तो 200 रुपए में भी आपको कमरा मिल जाएगा। दिल्ली में हैं तो यहां वीकेंड बिताया जा सकता है।

हम्पी


यह जगह बंगलौर के पास तुंगभद्रा नदी के किनारे पर है। इसे पेट्रा भी कहा जाता है और यह जगह आपकी जेब को बहुत हल्का नहीं करेगी।


 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree