Home Lifestyle Cm Arrested Controversy

कुर्सी के साथ-साथ इन मुख्यमंत्रियों को हथकड़ी भी मिली

Updated Sun, 24 Jul 2016 11:01 AM IST
विज्ञापन
Lalu-Yadav
Lalu-Yadav
विज्ञापन

विस्तार

अगले साल उत्तर प्रदेश में चुनाव होने वाले है, लेकिन सियासी माहौल अभी गर्माया हुआ है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चल पड़ा है। ऐसे कई में भ्रष्ट राजनेताओं के भेद भी खुलेंगे, लेकिन वो कहा जाता है कि भारत में किसी राजनेता को सजा नहीं होती। कुछ हद तक बात सही भी है, लेकिन कुछ ऐसे उदाहरण भी हैं, जो इस बात को गलत साबित करते हैं। कई नेता ऐसे भी है, जो मुख्यमंत्री बने और कभी-न-कभी हवालात की हवा खा कर आए। देखतें हैं ऐसे ही लोगो की लिस्ट:   जयललिता jayalalithaतमिल नाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को एक विशेष अदालत ने आय से अधिक संपत्ति के मामाले में चार साल की जेल की और 100 करोड़ रूपए के जुर्माने की सजा सुनाई जा चुकी है। इस मुकदमें में ही जयललिता की करीबी शशिकला नटराजन, उनकी भतीजी और भतीजे को आरोपी बनाय गया। आरोपियों को 1991 से 1996 के बीच, जब जयललिता पहली बार मुख्यमंत्री बनीं, तब 66.65 करोड़ की सपंत्ति अधिग्रहित करने का दोषी पाया गया।   लालू प्रसाद यादबLalu-Yadavबिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को कुख्यात चारा घोटाले में सीबीआई की विशेष अदालत ने पांच साल जेल और 25 लाख रूपए के जुर्माने की सजा सुनाई है। यह मामला 17 साल से लालू का पीछा कर रहा है और इसी के चलते लालू सांसद बनने के योग्य नहीं हैं। साथ ही लालू अगले 6 साल तक कोई भी चुनाव नहीं लड़ सकते।   ओम प्रकाश चौटालाOm-Prakash-Chautalaजनवरी 22, 2013, को सीबीआई की विशेष अदालत ने गैर-कानून तरीके से जूनियर टीचरों की भर्ती के एक मामले में सुनवाई में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला और उनके बेटे अजय चौटाला समेत दस दोषियों को 10 साल की जेल की सजा सुनाई थी। इसके अलावा एक दोषी को 5 साल और 44 अन्य को 4 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी। सभी को आईपीसी की धाराओॆ के तहत धोखा, जालसाजी, नकली दस्तावेजों, षड्यंत्र और पद के गलत इस्तेमाल के आरोप में दोषी पाया गया।   शिबू सोरेनShibu Soren28 नवंबर, 2006 को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को अपने पुराने सचिव शशिनाथ झा के अपहरण और हत्या के 12 साल पुराने मुकदमे में दोषी पाया गया। यह किसी केंद्रीय मंत्री का हत्या में दोषी होने का पहला मुकदमा था। उसी साल 5 दिसंबर को सोरेन को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। हालांकि, 23 अगस्त, 2007 को उच्च न्यायालय ने निचली अदालत के फैसले को खारिज कर सोरेन को बरी कर दिया था।   मधू कोड़ाmadhu-kodaझारखंड के एक और पूर्व मुख्यमंत्री मधू कोड़ा भी जेल की हवा खा चुके हैं। उन पर 4,000 करोड़ रूपए के घोटाले का आरोप था। जांच अजेसियों की रिपोर्ट में पाया गया कि उन्होंने मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए लोहे और कोयले के खनने के लिए बड़े पैमाने पर घूस और रिश्वत ली। रिपोर्ट में कहा गया कि कोड़ा और उनके करीबियों ने इस अवैध आवंटन के जरिए करीब 4,000 हजार करोड़ रूपए बनाए। 30 नवंबर, 2009 को राज्य के पुलिस सतर्कता विभाग ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। लेकिन 31 जुलाई 2013 को 44 महीने की कैद के बाद कोड़ा जमानत पर रांची की बिरसा मुंडा जेल से बाहर आ गए।   बी. एस. येदुरप्पाYeddyurappaकर्नाटका के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के दबंग नेता बी.एस. येदुरप्पा को 15 अक्टूबर 2011 को लोकायुक्त के आदेश के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। येदुरप्पा पर जमीन को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप थे जिसके कारण उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट भी निकला था। आरोप था कि उन्होंने अपने पद का गलत प्रयोग करते हुए आवंटन में गड़बड़ी कर अपने बेटों को फायदा पहुंचाया है। 40 लाख की जमीन को 2 करोड़ के दाम पर बेचने के आरोप में येदुरप्पा करीब 23 दिन तक जेल में रहें, लेकिन नवंबर में जमानत पर रिहा हो गए।   एम. करूणानिधिKarunanidhi30 जून,2001, तमिल नाडु का पूर्व मुख्यमंत्री एम.करूणानिधि के लिए बेहद निराशा लेकर आया। इस दिन करूणानिधि, केंद्रीय मंत्री मुरासोली और टी.आर बालू को गिरफतार किया गया। लेकिन पहली दृष्टि में कोई सबूत न मिलने के कारण उन्हे रिहा कर दिया गया। स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह पहला अवसर था जब किसी केंद्रीय मंत्री को गिरफ्तार किया गया हो।   जगन्नाथ मिश्रJagannath-MIshraसाल 2013 की सितंबर 30 को, रांची में सीबीआई की विशेष अदालत ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र और 44 अन्य आरोपियों को चारा घोटाल में दोषी पाया गया। उन्हें 4 साल की कैद सुनाने के साथ, अदालत ने 2 लाख रूपए का जुर्माना भी लगाया।   अजित जोगीAjit-Jogiछत्तीसगढ़ को पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को एनसीपी को कोषाध्यक्ष राम अवतार जग्गी की हत्या में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। जग्गी की हत्या 2003 में हुई थी। लेकिन रायपुर की अदालत ने बाग में अजित जोगी को सबूतो के अभाव के चलते हुए बरी कर दिया था।   अब्दुल रहमान अंतुलेAbdul-Rehman-Antuleमहाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री को बॉम्बे हाई कोर्ट ने जबरन वलूसी के आरोप में दोषी बनाया। इसी के चलते इन्हें इस्तीफे देना पड़ गया था। असल में आरोप था कि ये बिल्डरों को एक ट्रस्ट में पैसे दान करने के लिए कहते थे, जो उनके नियंत्रण में था। बदले में ये उन्हें कई प्रकार के फायदे दिलाने का भरोसा दिलाते थे।   प्रकाश सिंह बादलPrakash-Singh-Badalपंजाब की पदासीन मुख्यंत्री प्रकाश सिंह बादल और उनके बेटे सुखबीर सिंह बादल को 2003 में कैप्टन अमरिंदर सिंह की कांग्रेस सरकार के दौरान जेल जाना पड़ा था। हालांकि भ्रष्टाचार के आरोपों से उन्हें बाद में बरी कर दिया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree