Home Lifestyle Company Having Million Rupee Branding Without Spending Money

इस कंपनी ने 500 रुपये का लालच देकर लूट ली करोड़ों की ब्रांडिंग, किसी को पता भी नहीं चला

टीम फिरकी, दिल्ली Updated Sat, 21 Jul 2018 04:22 PM IST
विज्ञापन
Symbolic Photo
Symbolic Photo
विज्ञापन

विस्तार

जो दिखता है वो बिकता है... के सिद्धांत को बिजनेस वाले बड़ी गंभीरता से लेते हैं। लिहाजा प्रोडेक्ट बनाने से लेकर उसके बेचने तक के बीच में ब्रांडिंग को खास जगह दी जाती है। ब्रांडिंग के लिए कंपनियां तमाम हथकंडे अपनाती हैं। होर्डिंग, बोर्डिंग, पैंपलेट्स, विज्ञापन, इवेंट और कूपन या ऑफर जैसी कोशिशें की जाती हैं। तब जाकर लोग ब्रांड में कुछ दिलचस्पी दिखाते हैं। लेकिन अब बिजनेस का पैटर्न बदल गया है। अब कंपनियां दौड़-धूप और खर्चे वाली ब्रांडिंग नहीं करवाती हैं। 

वक्त के साथ कंपनियों की स्ट्रैटजी बदल रही है, अब कम दाम में महंगा आइटम बेचने की बात कही जाती है। जनता भी होशियार है, फौरन सामान पर टूट पड़ती है। आप जियो का ही मामला ले लें, जैसे ही हंगामा हुआ कि कंपनी 1500 रुपये वाला फोन देने का वादा किया लेकिन पोस्टर में नीचे दो स्टार के साथ शर्ते लागू वाली बात कर दी। 

अब कस्टमर जब दुकान पर पहुंचा तो दुकानदार ने इतनी शर्ते बता दीं कि ग्राहक अपने ही बाल नोंचने लगा। शर्त के मुताबिक फोन 500 रुपये और एक पुराने फीचर फोन के बदले नया फोन मिलना था। लेकिन असल में आपको 500 रुपये के अलावा करीब 550 रुपये और देने होंगे। कंपनी ये पैसे सिक्योरिटी और प्लान के नाम पर मांग रही है। इसके अलावा जो फीचर फोन कंपनी लेगी, उसमें भी इतनी शर्ते हैं कि उसमें नया फोन ही फिट बैठता है। 


कुल मिलाकर आप सोचेंगे कि 400-500 रुपये के लिए क्या फजीहत पालें, फोन लेना है तो 1500 रुपये देकर ले लेते हैं। कुछ लेगें और कुछ नहीं लेकिन ब्रांड की चर्चा तो हो गई। किसी ब्रांड को फेमस करने के लिए इससे ज्यादा और क्या चाहिए। 

ब्रांडिंग के नाम पर जो करोड़ों रुपये खर्च किए जाने थे वो कंपनी ने बिना हाथ हिलाए बचा लिए। कंपनी ने अपने ऑफर्स को ऐसे पेश किया कि मीडिया भी समझ नहीं पाई। दनादन खबरें बनीं। लोगों ने चर्चा की और ग्राहक इसी चक्कर में दुकान की चौखट पर सिर झुकाए हुए पहुंच गया।  

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree