Home Lifestyle Costly Gift By Super Wealthy People To His Or Her Loving One

ये हैं ‘सुपर अमीर’ लोगों के सुपर ‘महंगे गिफ्ट’, आम आदमी इनके बारे में सोचेगा भी नहीं!

Updated Fri, 01 Sep 2017 06:30 PM IST
विज्ञापन
Gift
Gift
विज्ञापन

विस्तार

सुपर अमीर लोगों की लाइफ स्टाइल के बारे में जानने की उत्सुकता हर उस इंसान के दिल में रहती है जो आम आदमी नाम के पिंजरे में कैद है। लोग जानना चाहते हैं कि जब अमीर लोग बहुत खुश होते हैं या किसी को खुश करना चाहते हैं तो वो क्या करते हैं। इतिहास गवाह है कि राजाओं का गिफ्ट भी उनकी तरह रॉयल रहा है। आज आपको ऐसे ही तोहफों के बारे में बताते हैं जिनको एक्सपेंसिव गिफ्ट की लिस्ट में टॉप पर रखा जाएगा।  

हीरे-जवाहारत तो बहुत सुने लेकिन स्टेडियम को गिफ्ट देने की बात नहीं सुनी होगी। 1981 में अबुधाबी के शेख मुहम्मद की शादी की तैयारियां चल रही थी। दुनिया भर के रॉयल मेहमान शेख और उनकी पत्नी की आलीशान शादी में शामिल होने के लिए आने वाले थे। तो शेख साहब ने 20 हजार की क्षमता वाले एक स्टेडियम को मेहमानों के स्वागत के लिए करीब 10.5 मीलियन डॉलर में खरीद लिया। शादी के बाद इस स्टेडियम को अपने बेटे और बहू को गिफ्ट के तौर पर दे दिया।

हॉलीवुड फिल्म मेकर एरॉन स्पेलिंग्स काफी बिजी रहते हैं। बच्चे क्रिसमस मनाने के लिए लॉस एंजिलस जाना चाहते थे ताकि बर्फ में कूद-कूद कर क्रिसमस मनाया जाए। स्पेलिंग्स लॉस एंजेलिस तो नहीं जा पाए लेकिन 2 मिलियन डॉलर खर्च करके लॉस एंजेलिस को ही घर ले आए। स्पेलिंग्स ने अपनी फैमिली के लिए खरीदी हुई बर्फ एक डुप्लीकेट लॉस एंजेलिस तैयार करवा दिया। 

एंजेलीना जॉली का उनके पति के लिए प्यार दुनिया जानती हैं। वो गिफ्ट भी वैसे ही देते हैं जैसी उनकी चर्चा दुनिया भर में होती है। साल 2012 में एंजेलीना ने ब्रैड पिट को क्रिसमस पर 1.6 मिलियन डॉलर का वाटरफॉल गिफ्ट किया था। लेकिन दिल भरा नहीं तो उसी साल एक हैलीकॉप्टर भी खरीद कर गिफ्ट कर दिया।  

इतिहास के सबसे महंगे गिफ्ट्स की बात होगी तो कोहिनूर का जिक्र जरूर होगा। साल 1950 में लाहौर (तब भारत का हिस्सा हुआ करता था) के राजा दलीप सिंह ने ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया को 105 कैरेट का बेशकीमती कोहीनूर भेंट किया था। वो आज भी ब्रिटेन के संग्रहालय में रखा हुआ है। 

सुपर अमीर फैमिली के बच्चों को कुछ भी पसंद आ जाए वो अगर पैसे देकर खरीदा जा सकता है तो जरूर खरीद लिया जाता है।सुपर वेल्दी क्रिस ब्राउन की बेटी को ऐसा ही एक पपी (कुत्ते का बच्चा) पसंद आ गया? तिब्बती मैस्टिफ की कीमत 1.5 मिलियन डॉलर थी। बस फिर क्या था बेटी को पापा ने क्रिसमस पर ये बढ़िया गिफ्ट दे दिया, दिल बाग-बाग हो गया। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree