Home Lifestyle Do You Know Who Invented Shampoo

क्या आप जानते हैं शैम्पू का आविष्कार कहां हुआ था, इसके झाग की तरह रोचक है इसका इतिहास भी

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Wed, 14 Nov 2018 11:53 AM IST
विज्ञापन
Shampoo
Shampoo - फोटो : Twitter
विज्ञापन

विस्तार

बचपन में बच्चों के बीच कुछ बातें उत्सुकता पैदा करती हैं। जैसे कि नहाते वक्त साबुन क्यों लगाया जाता है। साबुन लगाने से झाग क्यों होता है। शरीर और बालों का साबुन अलग क्यों होता है। जबकि दोनों साबुनों से झाग निकलता है वगैरह, वगैरह... 

लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि आखिर शैम्पू का आविष्कार किसने किया। शैम्पू का मतलब क्या होता है। कौन था वो आदमी जिसके दिमाग में इसके इस्तेमाल की बात आई थी। नहीं पता... तो बताते हैं। 

वैसे तो शैम्पू सुन के लगता है कोई विदेशी शब्द है। गलत लगता है। सच बात ये है कि शैम्पू शब्द, 'चम्पू' से बना है। चम्पू का मतलब होता है 'हूट' यानी की मसाज करना। ये संस्कृत से निकला शब्द है। तुम जो, दिन-रात चम्पू-चम्पू करके अपने बेचारे टाईप के दोस्त को चिढ़ाते रहते हो। उसका मतलब कुछ और होता है। 

पहले इंडिया में लोग ऐसे केमिकल लिक्विड यूज तो नहीं करते थे। वो कुछ हर्बल यूज करते थे। जिससे बाद में शैम्पू निकला। वैसे तो हमारे घर में हमने हाल तक देखा था लोगों को रीठा भीगा कर बाल धोते हुए। तुमको पता है शैम्पू हिंदी का शब्द है? आज तक अंग्रेज़ी समझते थे न!  

वैसे तो ज्यादातर सौंदर्य प्रसाधन वाले आइटम मिस्त्र वालों ने खोजे हैं लेकिन 15वीं शताब्दी में शैम्पू के बारे में दुनिया को भारत के जरिए पता चला। हिंदुस्तान में विभिन्न फलों की लुगदी से एक खास तरह का साबुन तैयार किया जाता था। जो शरीर पर इस्तेमाल किए जाने वाले प्रसाधनों जितना तीव्र नहीं था। 

ब्रिटिश जब भारत में आए तो उनकी नजर इस पर पड़ी। बालों में लगाने के बाद उन्हें काफी फायदे दिखे।लिहाजा वो इसे अपने देश लेकर चले गए। 

आजकल तो पान की दुकान पर भी शैम्पू के एक रुपये वाले पाउच मिल जाते हैं। लेकिन एक जमाने में यह सिर्फ खास लोगों के लिए होता था। ब्रिटिश के लोग जब इसे लेकर गए तो यह जनता के लिए उपलब्ध नहीं हुआ करता था। उस वक्त सिर्फ बालों के विशेषज्ञ या राजा महाराजाओं के पास ही शैम्पू होता था। तो आप चाहें, आज बाल में शैम्पू लगाकर खुद को राजा मान सकते हैं। और इससे आप अपने सिर पर ताज भी बना सकते हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree