Home Lifestyle First Ever Wedding Takes Place In British Antarctic Territory

पुराने टेंट के बनाए कपड़े और माइनस नौ डिग्री तापमान में कर ली शादी

Updated Tue, 18 Jul 2017 08:49 PM IST
विज्ञापन
First ever wedding takes place in British Antarctic Territory
- फोटो : BRITISH ANTARCTIC SURVEY/PA
विज्ञापन

विस्तार

एक ब्रिटिश जोड़े ने शून्य से नौ डिग्री नीचे यानी 15 फॉरेनहाईट तापमान में शादी रचाई है। इंग्लैंड के रहने वाले टॉम सिल्वेस्टर और जूली बॉम ने अंटार्कटिक प्रायद्वीप पश्चिम के एडिलेट आइलैंड पर स्थित रॉदेरा रिसर्च स्टेशन पर परिणय सूत्र में बंधे। इस तरह से ब्रिटिश अंटार्कटिक टेरिटरी में शादी रचाने वाला यह पहला जोड़ा बन गया है। 

जूली और टॉम पर्वतारोही हैं। पिछले साल ब्रिटिश अंटार्कटिक सर्वे टीम में उनका चयन हुआ था। यह टीम गहराई में वैज्ञानिक शोध में मदद करती है।
    
यह जोड़ा पिछले 11 साल से एक साथ रह रहा है। उनकी पहली मुलाकात वेल्स में हुई थी। तीन साल पहले उन्होंने सगाई की। टॉम बताते हैं, ‘हम हमेशा से चाहते थे कि हमारी शादी बड़े पैमाने पर हो। लेकिन कभी यह नहीं सोचा था हमारी शादी ऐसी खूबसूरत जगह पर होगी।’ 
 

इस मौके पर जूली ने नारंगी रंग का शादी का जोड़ा पहना था। खास बात यह है कि यह पुराने टेंट से बनाया गया था। शादी के लिए टॉम ने रिसर्च स्टेशन पर ही पीतल की अंगुठियां बनाईं।

यह शादी स्टेशन लीडर और बीएटी के मजिस्ट्रेट पॉल सैमवेज की अध्यक्षता में हुई। इसमें टीम के 20 लोग मेहमान के तौर पर शामिल हुए। ये सर्दियों में स्टेशन की देखभाल करते हैं। 

शादी बीएटी सरकार में पंजीकृत हुई है और ब्रिटेन में भी इसकी वैधता है। गौरतलब है कि हाल ही में बीएटी में शादी के कानून में बदलाव लाए गए थे, जिसके बाद यह इस इलाके में आयोजित पहली शादी है। 

दुल्हन जूली बताती हैं, ‘यह जगह बेहद खूबसूरत है। यहां आने के बाद हमारे कई अच्छे दोस्त बन गए। शादी के लिए इससे बढ़िया कोई और जगह हो ही नहीं सकती थी। मैं और टॉम बीते 10 साल से एक साथ काम कर रहे हैं और दुनिया भर में घूम रहे हैं।’

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree