Home Lifestyle Fun 7 Things One Should Never Share With Others

7 चीज़ें जो आपको किसी के साथ शेयर नहीं करनीं चाहिए

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Fri, 02 Sep 2016 01:13 PM IST
विज्ञापन
Fun 7 things one should never share with others
विज्ञापन

विस्तार

हमें बचपन से ही मोरल साइंस में 'शेयरिंग-सपोर्टिंग' सिखाया जाता है। बेटा लंच शेयर करके खाना, बेटा फलाने को भी साइकिल चलाने दो, बेटा लड़ते नहीं हैं। गंदी बात! उसको भी खेलने दो। बचपन में सिखाई गई ये अच्छी आदतें बाद में जाकर हमें दानवीर कर्ण में बदल देती हैं। धीरे-धीरे हम वो चीज़ें भी शेयर करने लग जाते हैं जो हमें नहीं करनी चाहिए। असल में होता ये है कि हम न नहीं कह पाते। हम अपने घरवाले, दोस्त, रिश्तेदारों को अपनी हाइजीन को ताक पर रखकर उनको सब कुछ यूज़ करने को दे देते हैं। पर हमें ऐसा करना नहीं चाहिए। नीचे ऐसी 7 चीज़ों की एक लिस्ट है जिसे आपको किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए...

  1. साबुन 

आमतौर पर घरों में सभी के लिए एक ही नहाने का साबुन होता है। पूरा परिवार उसी से नहाता है। पर ऐसा बिलकुल होना नहीं चाहिए। हर व्यक्ति के शरीर पर ऐसे सूक्ष्म जीव-जंतु होते हैं जो किसी को बीमार करने के लिए काफी होते हैं। भले ही जिस इंसान पर वो मौजूद हैं उसको कोई असर न हो। ये साबुन से चिपक जाते हैं। और दूसरे के शरीर तक पहुंच सकते हैं। तो बेहतर यही है हर कोई अपने लिए अलग-अलग साबुन का प्रयोग करें।

2. लूफ़ा

 

अब अगर आप सोच रहे हैं कि चलो बार-सोप का झंझट ख़त्म करके लिक्विड साबुन ले आया जाए तो ये एक अच्छा तरीका हो सकता है, पर इसके साथ आपको लूफ़ा भी लेना पड़ता है। तो बात फिर वहीँ आकर टिक जाती ही कि आपको अपना लूफ़ा भी किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए। क्योंकि इसकी कंडीशन भी साबुन की तरह ही होती है। बेहतर है कि सब अपना लूफ़ा अलग रखें।

3. फ़ेस क्रीम

 

एक फ़ेस क्रीम में जितने लोग अपने हाथ को डिप करते हैं उतने लोगों के हाथ के जर्म्स उस क्रीम में पहुंच जाते हैं। कईयों के हाथों में streptococcus या staphylococcus जैसे बैक्टीरिया पाए जाते हैं। और इनकी वजह से कई तरह की स्किन डिज़ीज़ होने का खतरा रहता है। इसलिए लोगों को अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स किसी के साथ शेयर नहीं करने चाहिए।

4. लिप बाम

बैक्टीरिया आपके होठों से आपके खून में पहुंच सकते हैं। अगर दो लोग एक ही लिप बाम या लिपस्टिक इस्तेमाल करते हैं तो उससे Herpes simplex virus जिससे cold sores होता है, एक से दूसरे तक पहुंच सकता है।

5. रोल ऑन डियो 

अब आप ये बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि आप ऐसी चीज़ इस्तेमाल करें जो किसी और के अंडरआर्म पर से होकर गुज़री हो। वैसे अगर देखा जाए तो ये शरीर की उन जगहों में आता है जहां सबसे ज़्यादा जर्म्स मौजूद रहते हैं। कुछ रोल ऑन एंटी बैक्टीरियल होते हैं पर ज़्यादातर सिर्फ़ खुशबू के लिए। इसलिए ये सबका पर्सनल होना चाहिए। इसकी जगह पर आप स्प्रे डियो यूज़ कर सकते हैं।

6. इयर फ़ोन

 

इयर बड में बहुत सारे बैक्टेरिया होते हैं। इसमें staph और strep जैसे बैक्टीरिया मौजूद हो सकते हैं जो कि कान में  infections, boils या pustules जैसी बीमारियां ला सकता है। ऐसे में दूसरों के साथ इसे शेयर नहीं किया जाना चाहिए। और अगर आप करते भी हैं तो इन्हें अल्कोहल सोक्ड कॉटन बॉल्स से साफ़ करते रहना चाहिए। इसी के साथ आप अलग-अलग कवर भी रख सकते हैं।

7. प्यूमिक स्टोन 

हर कोई अपने पैरों को साफ़-सुथरा रखना चाहता है। और प्यूमिक स्टोंस से बढ़िया सफ़ाई और कोई चीज़ नहीं करती।लेकिन इसमें पैरों की डेड स्किन मौजूद रहती है जिनमें कि धीरे-धीरे कई तरह के बैक्टीरिया पनप जाते हैं। इन बैक्टीरिया की वजह से plantar warts एक इंसान से दूसरे इंसान में पहुंच जाते हैं। और धीरे-धीरे ये सारे फैमिली मेंबर्स को हो जाते हैं। ऐसे में इन्हें शेयर किया जाना खतरे से खाली नहीं हो सकता।


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree