देश में जब से 21 दिनों का लॉकडाउन शुरू हुआ है लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं। सेलिब्रिटी से लेकर क्रिकेट के दिग्गज तक हर कोई सोशल मीडिया पर अपनी अपडेट दे रहे हैं। आए इन लोगों की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। इसी कड़ी में टीम इंडिया के शानदार स्पिनर युजवेंद्र चहल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यूं तो जनाब सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है, आए दिन अपनी मजेदार वीडियो से फैन्स को इंटरटेन करते रहते हैं।.इस बार उन्होंने अपने माता-पिता के साथ टिकटॉक (TikTok) वीडियो बनाया, जो काफी सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में आप देख सकते है कि देखा जा सकता है कि चहल की पिता फोन पर बात कर रहे होते हैं, तभी पीछे से उनकी मां डंडा लेकर अपने पति को मारने आती हैं लेकिन तभी चहल उनका डंडा पकड़ लेते है। मौके को देखते हुए उनकी मां डंडा पति को मारकर चहल के हाथ में थमा देती हैं।
जिसके बाद उनके पिता को लगता है कि चहल ने उनको मारा है और वो क्रिकेटर को पीटना शुरू कर देते हैं। बेचारे चहल अपनी मां की गुंगली में फंस जाते हैं। टिकटॉक का ये वीडियो लोगों द्वारा खूब पंसद किया जा रहा है और धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।
चहल ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि ''मां ने बचपन की शरारतों का बदला ले लिया। आपकी जानकारी के लिए इंस्टाग्राम पर इस वीडियो के 10 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं जबकि टिकटॉक पर इस वीडियो के 21 मिलियन से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं।
आगे पढ़ें
मां की शरारत वाली गुगली में फंसे युजवेंद्र चहल, पापा ने जमकर की पिटाई 21 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देखा ये वीडियो...