Home Lifestyle Government Employee Wrote Funny Explanation On Reaching Late In Office

देर से ऑफिस आने पर कर्मचारी का लिखित स्पष्टीकरण,पत्नी के पैर दबाने पड़ते हैं,बनाना पड़ता है खाना भी

टीम फिरकी, दिल्ली Updated Wed, 22 Aug 2018 12:29 PM IST
विज्ञापन
office Late
office Late
विज्ञापन

विस्तार

एक आम नौकरीपेशा शख्स को टास्क लेने के लिए बिग बॉस के आलीशान घर या एमटीवी रोडीज के शो पर गालियां सुनने के लिए नहीं जाना पड़ता है। इसके लिए वह नौकरी करता है। समय पर दफ्तर  पहुंचना ही अपने आप में एक बड़ा टास्क है। प्राइवेट कंपनियों में तो सिर्फ समय पर आने की बात कही जाती है। वापिस जाने का कोई समय नहीं होता। दफ्तर पर समय पर आने की पाबंदी सिर्फ प्राइवेट नौकरियों में नहीं होता है बल्कि सरकारी नौकरियों में भी इसको लेकर बड़े सख्त नियम है।

जितने सख्त नियम बनाए जाते हैं कर्मचारी उससे भी सख्त बहाने तैयार कर लेते हैं। कई बार तो लोग ऐसी बातें बता देते हैं कि बॉस की दिल अंदर से पसीज जाता है। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में ऐसा ही हुआ। चित्रकूट जिले में डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर के दफ्तर में काम करने वाले कर्मचारी अशोक कुमार ने ऑफिस देरी से पहुंचने पर ऐसा लिखित स्पष्टीकरण दिया कि पढ़ने वाले की आंखों में आंसू आ गए, हालांकि ये बात अलग थी कि ये आंसू अत्यधिक हसंने की वजह से आए थे।      

अशोक कुमार 18 अगस्त को दफ्तर देरी से पहुंचे थे। इस पर कार्रवाई करते हुए डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर एमएस वर्मा ने लिखित सफाई मांगी थी। 'वे कार्यालय में निर्धारित समय 10.15 बजे तक उपस्थित क्यों नहीं हुए? जबकि उन्होंने देर से आने की कोई अर्जी भी नहीं दी है। क्यों ना उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। 

कर्मचारी ने लिखा, 'साहब पत्नी की तबीयत खराब रहती है। उसका शरीर दर्द करता है तो हाथ पैर भी दबाने पड़ते हैं। इसलिए खाना मुझे ही बनाना पड़ता है। रोटी बनाना सीख रहा हूं। कभी-कभी रोटियां जल जाती हैं। जिसपर पत्नी नाराज होती है। आज कल मैं दलिया बनाकर खा रहा हूं। मेरे इलाके की सड़कों पर बहुत गड्ढे हैं। कभी इनके कारण तो कभी जाम के कारण ऑफिस देरी से पहुंचता हूं। स्पष्टीकरण में कर्मचारी ने अपने अधिकारी से अनुरोध किया है कि 'सुबह वह पत्नी की सेवा जल्दी करके अब कार्यालय के लिए निकलेगा। बाकी आप खुद समझदार हैं।'   

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree