Home Lifestyle Guy Ask To His Fiance Funny Name During Whatsapp Chat She Complained To Police

शादी तय होने के बाद लड़के ने Whatsapp Chat पर कह दी ऐसी बात, मंगेतर ने भिजवा दिया जेल

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Fri, 14 Dec 2018 12:55 PM IST
विज्ञापन
Whatsapp MSg
Whatsapp MSg
विज्ञापन

विस्तार

कहते हैं शादी 7 जन्मों का रिश्ता होता है। रिश्ता पक्का होने के बाद से लड़के और लड़की के बीच नजदीकियों के बढ़ने का सिलसिला तेज होता है। जोकि पड़ाव दर पड़ाव दो जिस्म एक जान की दहलीज तक पहुंच जाता है। जब प्यार परवान चढ़ता है तो लड़का और लड़की एक दूसरे को प्यार भरे नामों से पुकारना शुरू करते हैं। कोई बाबू कहता है तो कोई जानू... तो कुछ लोग बिल्कुल नए तरह के नाम बना डालते हैं। लेकिन कई बार यह प्रेम आफत में भी डाल देता है। ऐसा ही एक मामला अबु धाबी में सामने आया है। 

संयुक्त राष्ट्र अमीरात की राजधानी में एक लड़के और लड़की का रिश्ता तय हुआ। रिश्ता तय होने के बाद लड़के और लड़की के बीच नंबर एक्सचेंज हुए। दोनों के बीच फोन पर बात होनी शुरू हुई तभी लड़के ने ऐसी बात कह दी कि लड़की ने होने वाले पति को जेल भिजवा दिया। 
स्थानीय मीडिया के अनुसार लड़के ने अपनी मंगेतर को अरबी भाषा में हबला कहा। हबला का अर्थ होता है इडियट। इसे हल्के फुल्के अंदाज में इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन लड़के का यह व्हवहार मंगेतर को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। उसने इसकी शिकायत पुलिस को कर दी। चूंकि बातचीत व्हाट्सएप पर हो रही थी और साइबर क्राइम के तहत ऐसी भाषा को आपत्तिजनक करार दिया जाता है। लिहाजा लड़के को जेल की हवा खानी पड़ी। 

मंगेतर की नाराजगी का खामियाजा लड़के को 60 दिन की जेल के अलावा 4 लाख रुपये के जुर्माने के तौर पर झेलनी पड़ी। ऐसा पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी एक युवक को जेल जाना पड़ा था क्योंकि उसने कार डीलर को गुस्से भरे मैसेज भेजे थे। और एक हमारा देश है जहां लोग राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को भद्दी भद्दी गालियां दे देते हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई का कोई सोच भी सकता है।      

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree