Home Lifestyle Home Remedies For Different Types Of Problems Faced By Us

क्या आपको पता है डिस्पिरीन की गोली बालों से रूसी हटाने में भी कारगर है?

Shivendu Shekhar/firkee.in Updated Wed, 01 Mar 2017 07:01 PM IST
विज्ञापन
घरेलू नुस्खे
घरेलू नुस्खे - फोटो : source
विज्ञापन

विस्तार

इंसान की ज़िंदगी में हज़ार प्रॉब्लम हैं। ऊपर से इस भाग-दौड़ की ज़िंदगी में हमारे आपके पास इतना टाइम नहीं होता कि हर एक छोटी-बड़ी प्रॉब्लम के लिए भाग-भाग कर डॉक्टर के पास जाएं। इसमें पैसे भी खर्च होते हैं साथ ही साथ समय की खपत अलग से। 

लेकिन हमें आपकी इस परेशानी का इल्म है। तभी हमने आपकी कुछ प्रॉब्लम्स के लिए बेहद ही आसान घरेलु नुस्खे लाए हैं। फुर्सत से ट्राय करना है और इसके मजे लेने हैं घर बैठे-बैठे। इनेमें से कुछ सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन सच मानिए फायदा होगा। 

1. अगर आपको अपने पैरों से घनघोर स्मेल आने की शिकायत हो तो कुछ करने की जरूरत नहीं है। अपने उन दोस्तों से थोड़ी दोस्ती बढा लेनी है जो लोग शराब का मासिक या साप्ताहिक सेवन करते हों। पीना नहीं है, उनसे एक एक दो पेग डिब्बी में मांग के ले आना है। फिर उससे पैरों को रुई से भिगा कर पोंछना है। आराम होगा। पक्का! 

 


2. बालों में रूसी हो रही है। वाटिका से लेकर क्लिनिक प्लस होते हुए हेड एंड सोल्डर तक के दरवाजे ठक-ठका चुके हैं तो फिर एक काम कीजिए। 'डिस्पिरिन' की गोली के बारे में तो जानते ही होंगे। 2-3 रुपये में 10 गोलियां आती हैं। दो गोली लेना है, एक ढक्कन शैम्पू के साथ उन दो गोलियों को चूरन बना के मिला देना है। अच्छे से मिक्स करने के बाद इसको बालों पर लगाना है। दो-तीन बार इस्तेमाल करना है। अपने आप ही ठीक हो जाएगा। 

3. पिंपल, लड़कियों के मुंह पर हो जाए तो ऐसे रियेक्ट करती हैं जैसे पता नहीं कौन सी बला लग गई है। अजी सब विज्ञान का खेल है। हो गया तो हो गया। इलाज़ भी है, किया जाएगा। सबसे आसान उपाय जो आपको घर में मिला जाएगा वो है टूथपेस्ट। टूथपेस्ट को लेना है और जहां-जहां पिंपल की शिकायत है वहां-वहां लगाना है। थोड़ी देर के बाद धो लेना है। धीरे-धीर कुछ दिन में ठीक हो जाएगा! 

 
4. एक और प्रॉब्लम है जो लोगों को खूब होती है। बाल झड़ने की। इसके लिए भी घरेलू उपाय जान लें। प्याज का जूस निकालना है और उसको बालों पर लगाना है। थोड़ी देर तक छोड़ देना है फिर धो लें। कोशिश ये करनी है कि लगाते ही तुरंत नहीं धोना है। थोड़ा वक़्त देना है इसे, अगर स्मेल बर्दाश्त कर सकें तो।  इसके बाद एक माइल्ड से शैम्पू से बालों को धो लें। कृपा बरसेगी। 

5. और एक ये प्रॉब्लम जो कि एक परिस्थिति जन्य प्रॉब्लम है। शराब का हैंगओवर। होता ये कि शुक्रवार की रात लड़के लोग आने वाले वीकेंड के दो दिन के नशे में शराब की बोतल को एक बार भी बिना मुंह से उतारे लगतार खींचे जाते हैं। जिसका असर ये होता है कि अगले दिन ना आंख खोलने का मन होता है और न हीं, बिस्तर छोड़ने का मन। लेकिन इसका एक इलाज़ है। 
एक बार हिम्मत करके उठाना है और ब्रेड को रोस्ट करना है। अंडे की भुर्जी बनानी है। आराम से खाना है। लास्ट में 1-2 ग्लास पानी गटक लेना है। आधे घंटे के अंदर जितना भी हैंग है वो ओवर हो जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree