Home Lifestyle How To Prevent Unknown Login To Your Facebook Account

कहीं कोई और आपका फेसबुक अकाउंट खोल कर तो नहीं देख रहा?

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Mon, 16 Jan 2017 11:37 AM IST
विज्ञापन
s
s - फोटो : google
विज्ञापन

विस्तार


आजकल सब डिजिटल हो गया है और हम उसके गुलाम। हम भी मजबूर हैं क्या करें? जब एटीएम में पैसा होगा ही नहीं तो काम ऑनलाइन ही करना पड़ेगा। इसके अलावा हम लोग एक और चीज़ के गुलाम हैं, वो है सोशल मीडिया। लोग कहते हैं कि अगर आप सोशल मीडिया पर नहीं हैं तो आपका कोई वजूद ही नहीं है। आप एक तरह से इस दुनिया में हैं ही नहीं।

अब भला कौन जिंदा इंसान खुद को मृत साबित करना चाहेगा? कोई भी नहीं। इसलिए हर कोई जुटा हुआ है सेल्फी अपडेट करने और मुद्दों पर अपनी राय देने पर। राय देना ज़रूरी भी है। इन सबके बीच अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ध्यान देने की भी ज़रुरत है। ध्यान सिर्फ़ प्रोफाइल पिक्चर बदलने में ही नहीं बल्कि अकाउंट सेफ्टी पर भी होना चाहिए।

आपको पता है कि अगर आपने अपनी अकाउंट सेफ़्टी पर ध्यान नहीं दिया तो लेने के देने पड़ सकते हैं। आपके अलावा कोई और भी आपका अकाउंट खोलकर देख सकता है। चलिए अब आप ये सीख लीजिए कि आपको ये पता कैसे लगाना है कि आपके अलावा और कौन आपके अकाउंट के दीदार कर रहा है।

सबसे पहले आप Settings > Security > Where you’re logged on में जाइए 

आपके सामने तुरंत एक लिस्ट आ जाएगी जिसमें ये साफ़ होगा कि आपके अकाउंट में कब और किसने सेंधमारी करने की कोशिश की है। इससे आपको ये भी पता चल जाएगा कि आपका अकाउंट किस डिवाइस पर खोला गया है जैसे डेस्कटॉप, मोबाइल या टैब। 

इसके बाद आपको उस डिवाइस का आई पी एड्रेस भी पता लग जाएगा। 

अब हम आपको बताते हैं कि आप अपने फेसबुक प्रोफाइल को कैसे सेफ बना सकते हैं।

आप अपने अकाउंट में लॉग इन अलर्टस ऑन कर सकते हैं जिससे आपके पास हर लॉग इन की नोटिफिकेशन आने लगेगी।

सबसे पहले Settings > Security > Login Alerts पर जाकर इसे शुरू कर सकते हैं। यहां से आप सब ऑन कर दीजिए। इसके बाद आपको हर नई डिवाइस से की गई लॉग इन का अपडेट मिल जाएगा। ये ऐसी डिवाइस होंगी जो आपने सेव नहीं कर रखी होंगी। इसके अलावा आप एडिशनल अप्रूवल भी एड कर सकते हैं।

आप  Settings > Security > Login Alerts> Approvals पर जाकर इसे शुरू कर सकते हैं जिसके बाद आपको फेसबुक हर लॉग इन पर एक सिक्योरिटी कोड भेजेगा जिसके बाद ही आप लॉग इन कर पाएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree