Home Lifestyle How Videos And Photos Goes Viral On Internet What Is The Parameter

भइया... ये फोटो और वीडियो वायरल कौन करता है, क्या है इसका पैमाना?

Updated Mon, 28 Aug 2017 02:52 PM IST
विज्ञापन
How videos and photos goes viral on internet what is the parameter
- फोटो : socialtriggers.com
विज्ञापन

विस्तार

मार्केट में एक नया ट्रेंड चल निकला है, वायल होने का। वायरल नाम का फार्मूला सब जगह काम कर जाता है। अचानक से आप किसी लीक से हटकर टॉपिक पर बात करने लगें, सामने वाला पूछता है कि ये बात कहां से आ गई तो जवाब आता है… अरे वीडियो वायरल हो रहा है, देखा नहीं क्या? यही बोल-बोल कर लोग फोटोज को भी चिपकाते रहते हैं। ऐसे में मन में सवाल पैदा होता है कि एक्चुअली, वायरल करता कौन है… कौन है जो इतना खलिहर है, वीडियो पर वायरल की कवरिंग चढ़ाता फिरता है। 

गूगल पर हमने सर्च किया तो स्वंय गूगल बाबा हांफने लगे, इधर उधर की लिंक दिखाने लगे… लेकिन हम ठहरे ढीठ, इतनी आसानी से कहां मानने वाले थे। आखिर में डिक्शनरी पर वायरल के अर्थ से तार ढूंढ निकाले। वायरल का अर्थ होता फैल जाना… वैसे फैलता तो रायता भी है तो रायते के लिए वायरल शब्द का इस्तेमाल क्यों नहीं करते हैं? एनीवेज, पहले वायरल शब्द का इस्तेमाल बीमारी के लिए किया जाता था, अब इसका इस्तेमाल वीडियोज और फोटोज को बेचने के लिए किया जाता है।

वायरल होने का कोई तय पैमाना नहीं होता है, किसी भी वीडियो और फोटो को वायरल बोलने की आजादी है। फिर चाहे उस पर एक व्यू हो या एक हजार… मुंह से निकल गया कि वीडियो वायरल… मतलब, नो इफ-नो बट। इसी अधिकार का इस्तेमाल करते हुए फेसबुक पर दनादन अनाप शनाप वीडियो डाल दिए जाते हैं। बहसें कर रहे हैं लोग.... बाद में पता चलता है कि जिस वीडियो की चर्चा पर दो लोग सिरफुटव्वल कर रहे थे वो वीडियो सिर्फ इन्हीं दोनों लोगों ने देखा है। 

मोटी भाषा में समझें तो वायरल वीडियो बोल के हम टाइम पास करते हैं। इंटरनेट पर मन बहलाने का सबसे आसान और जाना माना तरीका है सर्च बार में जाकर वायरल लिखना, वायरल लिखते ही सजेशन में वीडियो और फोटोज के नाम आने लगते हैं और सेकण्ड दर सेकण्ड हम इस चक्कर में फंसते जाते हैं। बेसिकली ये हमारा समय बर्बाद करता है। एक वक्त था जब लोग अपना मोबाइल डेटा बचाने के लिए चुनिंदा वीडियो देखा करते थे, जब से जियो का जमाना आया है लोग कोई भी वीडियो देखते-सुनते और भेजते हैं। इसी वजह से आजकल वायरल नाम का रोग तेजी से बढ़ रहा है। ध्यान दीजिए कहीं आप भी तो इस वायरल के वायरल की चपेट में तो नहीं!

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree