Home Lifestyle Iit Alumni Form A Political Party Named Bahujan Aazad Party

आईआईटी के 50 लोगों ने नौकरी छोड़ बना ली है पार्टी, इस चुनाव से करेंगे शुरुआत

टीम फिरकी/नई दिल्ली Updated Tue, 24 Apr 2018 08:10 PM IST
विज्ञापन
Bahujan aazad party
Bahujan aazad party
विज्ञापन

विस्तार

आईआईटी यानि भारत के वो प्रतिष्ठित संस्थान जहां से देश के उज्जवल भविष्य में योगदान  देने वाले लोग निकलते हैं। यूं तो आईआईटी से राजनेता भी निकले हैं। देश को कई अच्छे राजनेता मिले हैं जो कि आईआईटी से ही आए थे। लेकिन अब एक पूरी राजनैतिक पार्टी का अस्तित्व आईआईटी से आया है। 

दरअसल, आईआईटी के 50 पूर्व छात्रों ने एक राजनैतिक पार्टी बनाई है। उन्होंने नौकरियां छोड़ दी हैं। पार्टी का नाम है बहुजन आजाद पार्टी। नाम के मुताबिक पार्टी का लक्ष्य भी अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्गों का उत्थान का है। हालांकि यह पार्टी अभी तक रजिस्टर्ड नहीं हुई है और इसे चुनाव आयोग से मंजूरी का  इंतजार है। लेकिन फिलहाल पार्टी का काम शुरू कर दिया गया है। 
पार्टी को साल 2015 में आईआईटी दिल्ली से ग्रेजुएट हुए नवीन कुमार लीड कर रहे हैं। नवीन ने बताया, कि फिलहाल पार्टी में 50 लोग हैं। सभी अलग -अलग आईआईटी से हैं, जिन्होंने पार्टी के लिए काम करने की खातिर अपनी पूर्णकालिक नौकरियां छोड़ी हैं।

नहीं लड़ेंगे अभी चुनाव
सोचने वालों के दिमाग में जरूर आया होगा कि पार्टी आगामी चुनाव लड़ेगी। लेकिन नवीन के मुताबिक वो अभी जल्दबाजी नहीं करना चाहते। न ही 2019 के चुनाव में ताल ठोकने का उनका कोई इरादा है। उनके मुताबिक वे 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव से शुरुआत करेंगे और उसके बाद अगले लोकसभा चुनाव में संभवतः मैदान में होंगे।  पार्टी में मुख्य रूप से एससी, एसटी और ओबीसी के ही लोग हैं। इनका मानना है कि समाज के इन वर्गों को उनका वाजिब हक नहीं मिला है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree