Home Lifestyle Important Research On Dog Behavior By John Bradshaw

आप कितने भी बड़े जानवर प्रेमी हों, कुत्तों से जुड़ी ये बातें नहीं पता होंगी आपको

टीम फिरकी Updated Wed, 26 Sep 2018 11:02 AM IST
विज्ञापन
Dog
Dog
विज्ञापन

विस्तार

इंसान के सबसे वफादार दोस्त कहे जाने वाले कुत्तों के बारे में आप कितनी बातें जानते हैं? प्राणी शास्त्री और मानवविज्ञानी जॉन ब्रैडशॉ इंसानों और जानवरों के बीच के संपर्क और आपसी व्यवहार का अध्यायन करते हैं। 'इन डिफेंस ऑफ डॉग्स' और 'एनिमल्स अमंग अस' किताबों के लेखक जॉन ब्रैडशॉ ने कुत्तों के अब तक के इतिहास का भी गहरा अध्ययन किया है। उन्हीं से जानिए इंसान के पक्के और प्यारे से दोस्त से जुडीं 10 ऐसी बातें, जिनके बारे में शायद आपको पता न हो

कुत्ते भेडियों की उस नस्ल के दूर के वशंज हैं जो हजारों साल पहले विलुप्त हो गई थी। अमरीका और यूरोप में आज जो भेडिए पाए जाते हैं, वे कुत्तों के दूर से रिश्तेदार हैं। इन भेडियों का डीएनए कुत्तों के डीएनए से 99 प्रतिशत मेल खाता है

कुत्तों के कई आकार और कई सारी नस्लें हैं। इतनी नस्लें किसी भी जंगली या पातलू जानवर की नहीं हैं। इसके लिए भी इंसान जिम्मेदार है। हालांकि, कुत्तों की शारीरिक विविधता की भी एक सीमा है। सबसे छोटे आकार के चिवावा से लेकर सबसे बडे कुत्ते ग्रेट डेन की शारीरिक संरचना उसी ढांचे पर बनी है, जैसी उनके पुरखे भेडियों की थी। भले ही सभी के आकार और नस्लें भिन्न हों मगर समानताएं भी काफी हैं।

कुत्तों में कमाल की सूंघने की क्षमता जेकबसन या वोमेरोनेजल नाम के अंग के काऱण होती है जो इनके नथुनों और मुंह के ऊपरी हिस्से पर होता है। वैज्ञानिकों को अभी तक पता नहीं चल पाया है कि इनमें यह अंग क्यों होता है। मगर बिल्लियों और अन्य जानवरों पर किए गए अध्ययन बताते हैं कि शायद यह क्षमता उनके पास इसलिए है ताकि वे अन्य कुत्तों द्वारा छोडे गए संकतों को पहचान सकें।
कभी आपके मन में ख्याल आया है कि कुत्तों को दिखता कैसा है? कुत्ते हरे, पीले और नीले रंग में तो हमारी तरह ही फर्क कर सकते हैं मगर उनकी आंखें लाल रंग को नहीं पकड पातीं। कुत्तों को लाल रंग गहरा स्लेटी नजर आता है

कुत्ते मुस्कुराते हैं मगर उन कारणों से नहीं जिनके चलते हम इंसान मुस्कुराते हैं। प्राणी विज्ञानी जॉन ब्रैडशॉ बताते हैं कि कुत्ता अपने मालिक से थोडा प्यार पाने के लिए मुस्कुराता है। इसलिए जरूरी नहीं कि वे मुस्कुरा रहे हों तो हम समझें कि वे खुश हैं। ये एक संकेत हो सकता है कि वे थोडे बेचैन हैं और आपसे थोडा दिलासा या हिम्मत चाहते हैं। तो जब कभी आपको अपना डॉगी मुस्कुराता नजर आए तो उसे दुलारना न भूलें।

कुत्तों को यह अहसास नहीं होता कि उन्होंने कुछ गलत कर दिया है। हालांकि हमें ऐसा लग सकता है, जब वे शर्मिंदा होने जैसा चेहरा बनाते हैं। बहुत सारे लोग बताते हैं कि कैसे उनका कुत्ता 'गिल्टी लुक' देता है। मगर विज्ञान बताता है कि कुत्ते उस समय सामने खडे आदमी की बॉडी लैंग्वेज के आधार पर ऐसी प्रतिक्रिया देते हैं। अपराध बोध दरअसल एक पेचीदा भाव होता है जिसे कुत्ते नहीं समझ सकते। ऐसे में कुत्ते गिल्टी लुक देते समय दरअसल इस बात को लेकर डरे हुए होते हैं कि उन्हें सजा मिल सकती है। मगर उन्हें यह पता नहीं होता कि उन्होंने कुछ गलत किया है

जब एक बार पिल्ले को यह पता चल जाता है कि इंसानों का स्वभाव दोस्ताना होता है, उसका स्वाभाविक ज्ञान उसे बताता है कि इस व्यक्ति के साथ रहने में ही उसके जीवित रहने की ज्यादा संभावनाए हैं। यही कारण है कि कई कुत्ते तब परेशान हो जाते हैं जब उन्हें अकेला छोड दिया जाता है। वे दूर की नहीं सोच पाते और उन्हें ऐसा लग सकता है कि मालिक ने उन्हें हमेशा के लिए छोड दिया है।

नैशनल जियोग्राफिक के अनुसार इंसानों के साथ रहने के कारण कुत्तों में विलियम्स सिंड्रोम जैसा ही एक सिंड्रोम पैदा हो जाता है। अगर इंसानों में GTF2I और GTF2IRD1 नाम के जीन्स न हों तो उन्हें विलियम्स सिंड्रोम हो जाता है। यह एक ऐसी अवस्था है जिसमें लोगों को समझने में मुश्किल आती है और उन्हें 'पूरी दुनिया को प्यार करने की आदत' पड जाती है। अगर कुत्तों में देखें तो उनके GTF2I और GTF2IRD1 नाम के जीन्स अलग होते हैं। इसी कारण वे इंसानों के संपर्क में आकर ज्यादा दोस्ताना हो जाते हैं।

बहुत सारे स्तनधारी जीव प्यार, डर, बेचैनी और खुशी जैसे बुनियादी भावों को महसूस करते हैं। मगर यह पता चला है कि कुत्ते इंसानों के लिए और भी अलग-अलग तरह की भावनात्मक प्रतिक्रियाएं देते हैं। बहुत सारे लोगों को लगता है कि उनके कुत्ते उन्हें प्यार करते हैं। अब वैज्ञानिकों ने पाया है कि कुत्तों का व्यवहार इस बात पर निर्भर करता है कि वे किसी कितना प्यार करते हैं। एमॉरी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ग्रेगरी बर्न्स ने कुत्तों को एमआरआई के दौरान स्थिर खडे रहने के लिए ट्रेन किया। यह देखने के लिए कि मालिक की तस्वीरें देखने पर होने वाली खुशी पर उनका दिमाग किस तरह की प्रतिक्रिया देता है। पाया गया कि कुत्ते इंसान की बॉडी लैंग्वेज को चिम्पैंजियों से बेहतर समझते हैं।

अगर कोई कुत्ता अपने जीवन के शुरुआती तीन महीनों में किसी इंसान के संपर्क में नहीं आता है तो वह ताउम्र जंगली रह सकता है। इसका उदाहरण ऑस्ट्रेलियन डिंगो नाम के कुत्ते हैं जो करीब 4000 साल पहले तक पालतू हुआ करते थे। मगर इस द्वीप पर अकेले छोड दिए गए ये कुत्ते अब जंगली बन गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree