Home Lifestyle India Vs West Indies World Cup 1983

तब कपिलदेव ने 50 गज दौड़ कर, आगे नहीं पीछे... विवियन रिचर्ड्स को चलता कर दिया था

Updated Mon, 27 Jun 2016 04:27 PM IST
विज्ञापन
final 1983
final 1983
विज्ञापन

विस्तार

author25 जून 1983 का दिन था। लॉर्ड्स के मैदान में इंडिया ने इतिहास रचा था। उसी की 33वीं सालगिरह पर हमें कुछ रोचक किस्से लिख भेजे हैं 'चन्द्रशेखर आज़ाद जी' ने। रेडियो और क्रिकेट पर कुछ-कुछ लिखते रहते हैं तो कुछ हमें भी भेज देते हैं। आज उसी कड़ी में 1983 के सेमी फाइनल्स से लेकर फाइनल तक इंडिया के सफ़र के कुछ रोचक और यादगार हिस्से। पढ़िए और आपके पास भी है कुछ मस्त-सा तो लिख भेजिए अपनी के तस्वीर के साथ shivendu.shekhar@auw.co.in इस पते पर

तारीख ठीक से याद नहीं आ रहा था। लेकिन मौसम से लग रहा था कि यही दिन थे। फिर जब चेक किया तो पता चला 25 जून 1983। आज से ठीक 33 साल पहले जब कपिलदेव ने दोनों हाथों से वर्ल्ड को अपने सिर पर उठा लिया था। हां, अब न वर्ल्ड कप हो गया है क्रिकेट का। उस समय तो इंडिया जैसी पिद्दी टीम के लिये वह कप ही उसकी दुनिया उसकी पहचान बन गयी थी। जिस टीम से किसी को कोई खास उम्मीद नहीं थी वह कुछ ही सप्ताह बाद वर्ल्ड चैंपियन थी। यह जीत कोई तुक्का नहीं था। क्योंकि दो बार की चैंपियन वेस्ट इंडीज़ को दो दफे हराना कोई खेल नहीं था। लेकिन अभी तो सेमीफाइनल बचा हुआ था। वो भी इंग्लैंड के साथ।

semi final 1983 सेमी फाइनल में तीन विकेट गिरने के बाद जब इंग्लैंड के माइक गैटिंग और एलेन लेम्ब ने क्रीज पर पांव जमा दिए थे तो भारतीयों के पेशानी पे बल पड़ गया था। तभी यशपाल शर्मा के सटीक थ्रो ने गेटिन्ग का काम तमाम कर दिया। लेकिन धाकड़ ऑल राऊंडर इयान बॉथम का खतरा अभी बाकी था। कपिल ने गेंद बिहारी कीर्ति आज़ाद को थमाई और कीर्ति ने अपना काम बखूबी अंजाम देते हुए बॉथम को क्लीन बोल्ड कर दिया।

https://youtu.be/fj5hTeyQL74

अब इंग्लैंड बैकफुट पर थी और जैसे-तैसे 213 तक पहुंच पाई। इंग्लैंड की मज़बूत गेंदबाजी को देखते हुए भारत की राह आसान नहीं थी। गावस्कर और श्रीकांत ने सधी हुई शुरुआत की। मोहिंदर अमरनाथ जो गेंदबाजी में उम्दा प्रदर्शन कर चुके थे। बल्लेबाजी में भी पीछे नहीं रहे और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी झटक लिया। लेकिन असली हीरो संदीप पाटिल थे जिन्होंने चौकों की झड़ी लगाते हुए इंग्लैंड को अपनी उस पारी की याद दिला दी जब उन्होंने नामी बॉल्लर बॉब बिलिस के ओवर की छहों गेंदों को सीमा रेखा के बाहर पहुंचा दिया था।

https://www.youtube.com/watch?v=ainArm3lHY0 अब भारत फाइनल में था और खिताब से सिर्फ़ एक क़दम दूर। सामने थी डिफेन्डिन्ग चैंपियन वेस्ट इंडीज़ की टीम। जिसमें बहुत बड़े-बड़े नाम थे। डेस्मंड हेन्स, लेर्री गोम्स, कप्तान लॉयड जैसे बड़े-बड़े धाकड़ बल्लेबाज। जेफ्फ डुजोन जैसा विकेटकीपर और माइकेल होल्डिंग, जोएल गार्नर जैसे तूफ़ानी गेंदबाज। और एक खिलाड़ी था जिसकी चर्चा अलग से नहीं करेंगे तो उस खिलाड़ी की नहीं बल्कि क्रिकेट की तौहीन हो जाएगी। West Indies वो खिलाड़ी था सर्वकालीन महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स। जब तक क्रीज पर रहेंगे विरोधी टीम चैन नहीं ले सकती। उसमें भी अगर भारत जैसी टीम हो जिसने सिर्फ़ 184 रन का लक्ष्य दिया हो और सामने रिचर्ड्स जैसा बल्लेबाज। लेकिन यही तो क्रिकेट है। आज भारत का दिन था और दिन था कप्तान कपिलदेव का। रिचर्ड्स को रोकने वाला कौन था? कोई नहीं, पर भारत को भी आज कौन रोक सकता था।

वेस्ट इंडीज़ 57 के स्कोर पर पहुंच चुकी थी और बॉलिंग एंड पर थे मदन लाल। मदन लाल ने गेंद फेंकी और रिचर्ड ने अपना बल्ला धुन दिया था। बॉल हवा में थी और कपिलदेव ने 50 गज की दौड़ लगाई। आगे नहीं पीछे की ओर। और फिर जो हुआ वो दुनिया ने देखा। असम्भव कैच।

  https://youtu.be/TuHhB7eQGJk

लेकिन कपिलदेव ने इसको धर लिया। शेर पिंजरे मे बंद हो चुका था। बाकी को ढेर होते देर न लगी। मोहिंदर अमरनाथ की वो गेंदबाजी, 7 ओवर मात्र 12 रन और 3 विकेट। साथ में मदनलाल 12 ओवर में 31 रन लेकिन 3 विकेट। वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी कुछ समझ नहीं पा रहे थे आखिर चल क्या रहा है। कोई पैंतरा काम नहीं कर रहा था। लेकिन इंडिया को अपनी मंजिल पास दिख रही थी।

Cricket World Cup 1983दुनिया कपिलदेव की मुठ्ठी में थी जिसे उसने दोनों हाथों से सर पे उठा लिया था। हो भी क्यों नहीं मैदान भी लॉर्ड्स का था जिसे क्रिकेट का मक्का कहते हैं। क्रिकेट की किताब में एक और सुनहरा पन्ना जुड़ चुका था। हिन्दुस्तान इतिहास रच चुका था। और पब्लिक मैदान में कूद गई थी।

क्रिकेट और रेडियो के कुछ और रोचक किस्से पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

ज़िम्बाब्वे के साथ हुए उस मैच की कमेन्ट्री ने देश में हाहाकार मचा दिया था

उस जमाने में हम रेडियो पाकिस्तान भी सुनते थे


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree