Home Lifestyle Interesting Facts About Apple Iphone

iPhone लेकर दिनभर घूमते हो, उसके बारे में जानते कितना हो?

Updated Tue, 19 Jul 2016 01:59 PM IST
विज्ञापन
vePhHpIV8C6hKqk4UfSLxJMiwMweOl3FRsKSLrRblIdl6qQ9YBA3JumNGYsT
vePhHpIV8C6hKqk4UfSLxJMiwMweOl3FRsKSLrRblIdl6qQ9YBA3JumNGYsT
विज्ञापन

विस्तार

जिसके हाथ में देखो iphone है। (एक हम ही इस सुख से वंचित हैं) :-P वैसे तो Apple कंपनी पूरे विश्व में अपना परचम लहरा चुकी है। इसकी हाई क्वालिटी और बेहतर परफॉरमेंस वाले डिवाइस सभी की पहली पसंद बन गए हैं पर हर किसी को Apple company के बारे में इतनी रोचक जानकारियां नहीं पता होंगी जितनी हमें पता है। अरे भाई हमें भी इन जानकारियों के बारे में सपना नहीं आया था। अपना Google है न। :-P iPad4-HandsOn2-01-580-100 तो आईये आपका ज्ञान बढ़ा देते हैं :  1.?iPhone का प्रोसेसर वास्तव में सैमसंग कंपनी द्वारा बनाया गया है। (सुनकर चौंक गए न बेटा?)

2. प्रत्येक iPhone के विज्ञापन में आपको 9:41 AM का ही समय दिखाई देगा, ये वो ही समय है जब Steve Jobs ने 2007 में iPhone पेश किया था। (पता था ये? अब थैंक्स मत बोलना। ;) )

3. Apple के दिशा-निर्देशों के अनुसार किसी भी कंपनी को iPhone या iPad किसी को भी फ्री में नहीं दिया जा सकता। (तो समझ लो कि इंटरनेट पर फ्री आईफोन की स्कीम्स में कितनी सच्चाई है।)

4. ज्यादातर 'पायलट' कलम और कागज़ की जगह आईपैड का यूज़ करना पसंद करते हैं। (हम तो टिशु पेपर पर भी लिख लेते हैं ;) )

5. App Store में “I Am Rich” नाम की एक ऐप जोड़ी गई थी जो किसी काम की नहीं थी और इसकी कीमत थी      $999.99। जब तक Apple इसे app store से हटाता तब तक 8 लोग इसे खरीद चुके थे। (बड़ी रईसी है भाई! :D )

6. चीन में एक लड़के ने iPhone खरीदने के लिए अपनी किडनी बेच दी थी। (ऐसी दीवानगी.. देखी नहीं कभी.. लालाला लालाला ;) )

7.?Apple के सह संस्थापक रोनाल्ड वेन ने अपने शेयर 800 डॉलर में बेचे थे जिसकी आज के समय में कीमत है करीब 35 अरब डॉलर। (हमें तो इसे नम्बर में लिखना भी नहीं आता गुरू :( )

8. हर मिनट Apple कंपनी $300,000 कमाती है। (पूरी ज़िंदगी में शायद इतना कमा लें हम भी)

news-img-5413

तो कैसा लगा ज्ञान। ये पहले से तो पता नहीं था न। अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को भी बताइये। :-)


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree