Home Lifestyle Interesting Story Behind These Weird Type Of Construction

ये घर ऊटपटांग नहीं बने, बल्कि किसी न किसी की जिद्द की निशानी हैं, देखें लिस्ट

Updated Wed, 22 Nov 2017 05:44 PM IST
विज्ञापन
Wired Construction
Wired Construction
विज्ञापन

विस्तार

कई बार कुछ घरों को देखकर मन में सवाल पैदा होता है कि आखिर इसे क्या सोचकर बनवाया गया था। कोई घर हाइवे के बीचों-बीच खड़ा है तो कोई चारों ओर बने गड्ढे के बीच में विराजमान है। ऐसे ही कुछ घरों की तस्वीरें और उनके पीछे की कहानी आपको बता रहे हैं। तस्वीर देखकर भले ही हंसी आ जाए लेकिन कहानी जानकर जिद का जज्बा भी पता चलेगा।

तस्वीर चीन की है। हाइवे निर्माण के लिए सरकार ने सभी घरों को वहां से हटा दिया, लेकिन इस घर का मालिक सरकार के फैसले के खिलाफ डटा रहा। घर के मालिक को मनाने की काफी कोशिश की गई लेकिन साहब टस से मस नहीं हुए। मजबूरन सरकार को कुछ इस तरह निर्माण करवाना पड़ा। इस घर में भले ही कोई नहीं रहता लेकिन इसे जिद की निशानी के तौर पर देखा जाता है।

सोचिए इस घर में दिन रात कितना शोर होता होगा, लेकिन बावजूद इसके मकान के मालिक का विचार नहीं डिगा। चीन के गुवांझोउ में इस परिवार ने हटने से इनकार कर दिया तो सरकार को कुछ इस तरह से बनानी पड़ी रिंग रोड। जलेबी हो गई एकदम…

किसी ब्रिज के नीचे खड़ा मकान अपनी जिद से और खूबसूरत लगता है।

जिद की जोर आजमाइश। फ्रांस के रोबॉक्स में रहने वाला एक शख्स पिछले 46 साल से कॉफी शॉप चला रहा था। उस इलाके के रिनोवेशन के लिए सरकार ने आस-पास का सब खत्म कर दिया लेकिन कॉफी शॉप मालिक ने दुकान बेचने से मना कर दिया। अब वहां कुछ नहीं बचा है लेकिन दुकान गर्व के साथ खड़ी है।

टॉर्चर की हद तो चीन के कुनमिंग में हुई। जहां ठेकेदार ने घर खाली करवाने के लिए चारों तरफ गड्ढा बनवा दिया।

चीन के शंघाई में रोड ट्रैफिक के बीच में ये घर बना हुआ है।

चीन के नानमिंग की इस झोपड़ी की कहानी वहां कई दिनों तक अखबार की सुर्खियों में छाई रही। बिल्डिंग के मालिकों ने कई दिनों तक छोटे घर के मालिक को पैसों का लालच देकर हटाने की कोशिश की। लेकिन वो माना नहीं, ऐसे में ये बिल्डिंग आज भी वैसे ही बनी हुई है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree