Home Lifestyle Iraq War Soldier Josh Marino To Commit Suicide But Then Cat Saves His Life

मरने जा रहे जवान की बिल्ली के बच्चे ने कैसे बचाई जान? पढ़ें

Updated Wed, 04 Oct 2017 12:02 PM IST
विज्ञापन
Iraq war Soldier Josh Marino To Commit Suicide But Then Cat saves his life
- फोटो : Mutual Rescue
विज्ञापन

विस्तार

एक युद्ध हजारों की जानें लेता है, लेकिन युद्ध खत्म होने बाद भी सैनिक इसके असर में रहता है। युद्ध के दौरान वह इतनी लाशें देख लेता है कि जिंदगी उसके लिए नीरस हो जाती है। बारूद का धुंआ उसे इतना झुलसा देता है कि जिंदगी की रंगीनियां जैसे दम तोड़ देती हैं और उस पर एक प्रकार का अवसाद हावी हो जाता है। इस अवसाद को पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस डिसॉर्डर कहते हैं। 

यह एक ऐसा जख्म होता है जो दिखाई नहीं देता। बंदूकों के शांत होने बाद भी उनकी आवाजें कानों में चुभती रहती हैं। सैनिक वाकई लौटते वक्त अपने साथ घरों में युद्ध ले आते हैं, जिसका उन्हें अहसास भी नहीं होता। इराक युद्ध के एक सैनिक जोश मरीनो कुछ ऐसा ही कहते हैं। मरीनो भी इसी बीमारी से पीड़ित हो गए थे और आत्महत्या करने जा रहे थे। 

 

मरीनो ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा और एक चाकू हाथ में लिया। बाहर बारिश हो रही थी। मरीनो ने मरने से पहले आखिरी दफा सिगरेट पीनी चाही। मरीनो बाहर निकले तो एक झाड़ियों में से एक अजीब से आवाज आ रही थी। उस आवाज ने मरीनो का ध्यान खींच लिया। देखते ही देखते झाड़ियों में से एक काले रंग प्यारा से बिल्ली का बच्चा आया और म्याऊ... म्याऊ करता मरीरो के पैर से लिपट गया। वह अपना सिर मरीने के पैर पर रगड़ने लगा। 

बिल्ली के बच्चे के इस प्यारे स्पर्श ने आत्महत्या करने जा रहे मरीनो के दिल को छू लिया और वे फूट-फूटकर से रोने लगे। बिल्ली का बच्चा मरीनो के लिए जीने एक नया मकसद लेकर आया था। मरीनो से उसे सहलाया और अपने आंसू पोंछे।

मरीनो ने बिल्ली के बच्चे का नाम स्काउट रखा और उसे अपनी जिंदगी बचाने का क्रेडिट देते हैं। मरीनो बताते हैं कि स्काउट से मिलते ही वे सोचने लगे कि उनकी समस्याएं क्या हैं और उस बिल्ली के बच्चे की समस्याएं क्या हैं? ...और मैं उसकी मदद के लिए क्या कर सकता हूं? दोनों के बीच ये एक अचानक से बना रिश्ता था, लेकिन अभी कहानी खत्म नहीं हुई है।

मरीनो ने स्काउट को लेकर एक वीडियो बनाया है। इस वीडियो को म्यूचुअल रेस्क्यू संस्था के लिए बनाया गया है जो यह दिखाता है कि जानवरों का इंसानों के साथ कितना प्यारा रिश्ता हो सकता है। मरीनो और स्काउट की यह कहानी दिल के तार जरूर झनझना देती है। देखें वीडियो

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree