Home Lifestyle Japanese Researchers Have Found Method Which Help Not To Melt Ice Cream Soon

अब नहीं पिघलेगी आइसक्रीम, तसल्ली से आनंद लेकर खाएं!

Updated Tue, 08 Aug 2017 09:02 PM IST
विज्ञापन
Ice cream
Ice cream
विज्ञापन

विस्तार

आइसक्रीम का नाम लेते ही मन में लड्डू और मुंह में पानी आ जाता है। भरपेट खुराक लेने के बाद कोई आइसक्रीम का ऑफर दे तो उसमें खुदा दिखाई देने लग जाता है। गर्मी के दिनों में तो लोग खुदा की तलाश में हाफ पैंट पहने परिवार के साथ मॉलों के बाहर भटकते भी देखे जाते हैं । आइसक्रीम के साथ सिर्फ एक ही समस्या होती है, मन भरने से पहले ये पिघल जाती है। ऐसे में इसे जहां खरीदों, वहीं निपटानी पड़ जाती है। इन सारी समस्याओं को भी वैज्ञानिक अंकल देखते हैं, उन्होंने ऐसे चटोरे लोगों के लिए बढ़िया आइक्रिम का इजाद किया है। 

जापान के वैज्ञानिकों आइसक्रीम न गले, इसके लिए कूल हल निकाला है। जापान के कनजावा यूनिवर्सिटी में आइसक्रीम का मेल्टिंग प्वाइंट बढ़ाकर उसके न गलने का तरीका खोज निकाला है। मतलब आप जिस आकार की आइसक्रीम खरीदेंगे ये काफी देर तक उसी आकार में बरकरार रहेगी। 

टाइम्स की खबर के मुताबिक अब आइसक्रीम बिना पिघले 3 घंटे तक कमरे के तापमान पर रह सकती है। शोधकर्ताओं ने तसल्ली के लिए आइसक्रीम पर कई सारे अत्याचार किए लेकिन वो पत्थर दिल विलेन की तरह बिल्कुल भी नहीं गली। वैज्ञानिकों ने हेयर ड्रायर तक को 5 मिनट तक आइसक्रीम पर चलाया लेकिन उसका आकार नहीं बदला। ये आइसक्रीम बनी है स्ट्राबेरी से निकलने वाले एक लिक्विड से, जिसे पॉलीफिनोल कहते हैं। 

पॉलीफिनोल में ऐसे गुण होते हैं जो पानी और तेल को अलग होने से रोकती है। जिसकी वजह से ये आइसक्रीम देर तक अपने आकार में बनी रहती है। मतलब अब आपको आइसक्रीम खरीद कर तेज गाड़ी चलाकर जल्दी घर पहुंचने की जरूरत नहीं है, आराम से घर जाइए। खाना खाएं और फिल्म आनंद लेकर आइसक्रीम को खाएं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree