Home Lifestyle Know About North Korea Chief Kim Jong Un Unbeliveble Luxury Life

2 अरब की शराब और लाखों रुपये की सिगरेट पी जाता है ये तानाशाह, खर्चे इतने कि जानकर दिमाग भन्ना जाए

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Sat, 11 Aug 2018 05:26 PM IST
विज्ञापन
Kim Jong UN
Kim Jong UN
विज्ञापन

विस्तार

आए दिन दुनिया के सबसे शक्तिशाली राष्ट्र अमेरिका को परमाणु युद्ध की धमकी देना, हर दिन मिसाइल परीक्षण के लिए उतावला रहना, खुद के देश की आम जनता की मामूली ख्वाहिशों पर उन्हें सजा-ए-मौत देना उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन का शौक बन गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में उन का चरित्र से जुड़ी खबरें आती ही रहती हैं। कहीं ऐसा तो नहीं कि 2 अरब की शराब के नशे की खुमारी ने उन का सनकी तानाशाह बना दिया है!

आपको जानकर हैरानी होगी की उन हर साल शराब पर 30 मिलियन डॉलर की रकम खर्च करता है। इतनी रकम भारत में आज की तारीख में 1 अरब 93 करोड़ 32 लाख रुपये होती है। इतनी रकम की शराब के सेवन के लिए उन अपने एलीट सर्किल को भी शामिल करता है। इसका एक मतलब यह भी है कि जो शराब यह तानाशाह पिएगा, वही उसके शागिर्दगों को भी पीनी पड़ेगी। तानाशाह की पसंदीदा शराब व्हिस्की और कॉगनेक बताई जाती है। ब्रांड भी कोई ऐसा-वैसा नहीं, दुनिया के सबसे महंगे ब्रैंड्स में शुमार हेनेसी की शराब तनाशाह को रास आती है। बता दें कि हेनेसी की सबसे महंगी शराब की बोतल की कीमत 2115 डॉलर तक है। इतनी रकम आज की भारतीय मुद्रा के हिसाब से 1 लाख 38 हजार 223 रुपये 80 पैसे होती है और इस रकम से काफी कम एक नॉर्थ कोरियावासी की सालाना इनकम होती है। 

2009 में किम की शादी री सोल-जुन से हुई थी। तानाशाह पर अपनी पत्नी पर देश के राजस्व को लुटाने का आरोप लगना आम बात है। जनता की ख्वाहिशों की परवाह न करने वाला किम बीवी हर ख्वाहिश पर जान लुटाता है। अपनी बीवी को किम दुनिया के महंगे से महंगे उपहारों से लाद देता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किम की पत्नी जिस हैंडबैग लेकर निकलती हैं, उसकी कीमत उत्तर कोरिया में औसत दर्जे के गुजर बसर करने वाले एक आम नागरिक की सालाना आय के बराबर होती है। किम की पत्नी क्रिश्टियन डायर हैंडबैग लेकर चलती हैं। इस बैग कीमत तकरीबन 1457 डॉलर बताई जाती है। भारतीय मुद्रा के हिसाब से आज इसनी रकम 1 लाख 15 हजार 992 रुपये होती है। 

महंगी शराब के शौकीन तानाशाह को महंगी सिगरेट का भी शौक है। किम फ्रेंच डिजायनर सिगरेट पीता है। सिंगरेट बनाने वाली कंपनी का नाम लेते हुए साधारणतया जबान लड़खड़ा जाती है। इसका नाम यूट्यूब पर उच्चारण सुनने के बाद पता चला कि इसका नाम ईज सेंट लॉरेंट है। दरअसल इस नाम के पहले शब्द की स्पेलिंग Yves है। सिगरेट के पैकेट की कीमत 44 डॉलर यानी करीब 2 हजार 835 रुपये 36 पैसे होती है। सिगरेट का पैकेट के लिए के लेदर केस बनाया जाता है। लेदर केस की कीमत इसमें रखी सिगरेटों से तीन गुना ज्यादा यानी 165 डॉलर होती है, जो कि भारत में 10 हजार 632 रुपये 60 पैसे के बराबर होगी।

जंग और मारकाट के लिए तैयार रहने वाले इस तानाशाह को कला-साहित्य के अभिन्न अंग सिनेमा से भी प्यार है, बशर्ते वह उसकी पसंद का हो। इसके लिए तानाशाह ने खुद का एक सिनेमा हॉल बनवाया है। सिनेमा हॉल में एक हजार सीटें हैं।

तानाशाह किम को डेनमार्क के सुअर का मांस, ईरान की मछलियों के अंडे, जापान के कोबे का बीफ, चीन का तरबूज खाने में पसंद है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree