Home Lifestyle Know About Zero Gravity Bath Tub Which Will Feel You More Relax

नहाना एक काम नहीं, एक थैरेपी है: देखिए कैसे सुकून की हद तक ले जाता है यह जीरो ग्रैविटी बाथटब

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Sat, 28 Jul 2018 03:37 PM IST
विज्ञापन
bath tub
bath tub
विज्ञापन

विस्तार

दुनिया के तमाम आलसी संघ के लोग रोजाना नहाने की क्रिया का विरोध जताते रहे हैं। ऐसे अलहदी लोगों का कहना है कि वो ऐसा काम ही नहीं करते हैं कि उन्हें रोज नहाना पड़े। हमारे पत्रकार रामभरोसे (काल्पनिक) ने लोगों से जानने की कोशिश की कि आखिर क्या वजह है कि लोग नहाने के नाम पर नाक मुंह सिकोड़ने लगते हैं। गली के बाहर चबूतरे पर बैठे छुट्टन चच्चा ने रामभरोसे के सवाल पर बड़ा सा मुंह खोलते हुए उबासी ली और कहा अम्मा यार, हम रोज नहाते हैं उ तो उस दिन तुम्हारी चच्ची बाहर टंगा कपड़ा उतारना भूल गईं थी। नहीं तो.... हम सुबह आंख खोलते बाद में हैं नहा पहिले लेते हैं। 

तो वहीं अपने दफ्तर के लिए हड़बड़ाते और बड़बड़ाते हुए जाते बब्बन क्लर्क ने खीझते हुए कहा कि हमारे दफ्तर में इत्ता काम होता है... इत्ता काम होता है कि टैम ही नहीं मिलता है। पड़ोस की दुकान में अखबार पढ़ते हुए बेरोजगार बबलू ने पानी की लगातार होती कमी को न नहाने का कारण बताया है। और कहा है कि अब किसी को तो देश के लिए सोचना पड़ेगा। 

कुल मिलाकर रोजाना नहाने वालों की संख्या में लगातार गिरावट हो रही है, इससे चिंतित बुद्धिजीवियों ने एक खास तरह का जीरो ग्रैविटी बाथटब को तैयार किया है। इस टब को बहुत दिमाग लगाने के बाद इस तरह से डिजाइन किया गया है कि नहाने वाले को मजा आ जाए। थकान ऐसी छूमंतर हो जाए कि नहाने के बाद नए जन्म लेने वाली फीलिंग हो। 

बाथटब में उस तरह से लेटने की व्यवस्था की गई है कि जैसे एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष में अपनी मशीन में लेटते हैं। ये शरीर की सबसे आरामदायक अवस्था होती है। पानी का फ्लो उन जगहों पर होता है जहां आपका शरीर मुड़ता है। यानी की जोड़ो वाली जगह पर। इन जगहों पर पानी का फ्लो ऐसा रहता है कि लेटते ही थकान गायब हो जाती है। लेकिन एक दिक्कत है।  

समस्या ये है कि इस बाथटब की कीमत जरूरत से ज्यादा है। 19 हजार डॉलर की कीमत वाले इस टब का निर्माण खास रइसों के लिए किया गया है। इसका वीडियो देखकर आप अंदाजा लगा लेंगे कि किस तरीके से नहाना भी दिखावे का मामला होने वाला है।  


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree