Home Lifestyle Lifestyle The Revolution In Cell Phones

ब्लैक एंड व्हाईट हो या स्मार्ट फोन्स इन 10 सेल फोन्स ने किया सबके दिलों पर राज़!

Updated Wed, 12 Oct 2016 05:11 PM IST
विज्ञापन
pho
pho
विज्ञापन

विस्तार

आप सभी ने 15 सालों में मोबाईल को बदलते हुए देखा होगा। मोबाईल की शुरूआत तो ब्लैक एंड व्हाईट से हुई। लेकिन अचानक ही मोबाईल की दुनिया में एक नयी क्रांति आयी। आपको वो वक्त भी याद होगा जब किसी के हाथ में मोबाइल होना मतलब हाथ में टशन होता था। कई प्रेमियों की लाइफ लाइन रहा है फोन, जब रिलायंस ने नाइट कॉलिंग फ्री की थी। नोकिया तो हमेशा से मोबाइलों का बॉडी बिल्डर रहा है। Sony Erickson की साउंड क्वालिटी तो दिल में उतर जाया करती थी। चलिए नज़र डालते हैं अपने दौर के सबसे पसंदीदा मोबाइल फोन्स पर।

1. Nokia 3310

भाई आज के फोन की बैट्री इसके आगे पानी भरती हैं। एक बार चार्ज करने पर 2 दिन की छुट्टी. इसका सांप वाला गेम आप भूल ही नहीं सकते।

2. Motorola RAZR V3

भारत ने स्लिम फोन इसी मॉडल के साथ देखा था। इसका टशन इसके फ्लिप में छिपा था। इसी के बाद बाकी मोबाइल कंपनियों ने आपने मॉडल के डिज़ाइन को और बेहतर बनाने पर फोकस किया।

3. Nokia N95

Nokia N सीरिज़ के साथ मोबाइल मार्केट में फिर क्रांति आई थी। इस सीरीज़ के बाज़ार में आते ही हर किसी के पास Nokia N95 दिख रहा था। इसकी कैमरा क्वालिटी ने हर किसी की जेब में जगह बना ली थी। इसके अलावा इसका डिज़ाइन, मज़बूती आॅप्रेटिंग सिस्टम ने इसकी खूब बिक्री कराई।

4. Apple iPhone 3G

iPhone ने दुनिया को App Store का कांसेप्ट समझाया। इससे पहले लोगों को App Store जैसी किसी चीज़ का अंदाज़ा भी नहीं था।

5. T-Mobile G1

iOS की टक्कर में HTC ने अपना पहला Android फोन T-Mobile G1 लॉन्च किया। इसके अलावा क्वर्टी कीपैड जैसे फीचर भी इस फोन में थे, जिसे काफी कंपनियों ने अपनाया।

6. Samsung Galaxy Note

Galaxy Note के आने से पहले लोगों ने 5.5 इंच स्क्रीन के बारे में सोचा भी नहीं था। इस Android फोन के आने के बाद लोगों में बड़ी स्क्रीन वाले फोन की मांग बढ़ गई।

7. Samsung Galaxy S II

बड़ी स्क्रीन के बाद Galaxy S II ने अपने लुक की वजह से लोगों के दिमाग और दिल में जगह बना ली। इसके पहले लोग HTC Desire पसंद करते थे। पर Galaxy S II और स्लिम, मज़बूत और इसमें iPhone की झलक दिखती थी।

8. Motorola Moto G

Moto G की कम रेट ने एक बार फिर इसे कॉम्पटीशन में आगे कर दिया। कम दाम में बेहतर फीचर ने सबका ध्यान खींच लिया।

9. Samsung Galaxy Note 4

Galaxy Note 4 ने Optical Image Stabilization जैसा फीचर अपने कैमरे में जोड़ कर इसकी कैमरा क्वालिटी और बेहतर कर दी।

10. Samsung Galaxy S6 Edge

Samsung ने Android-powered Galaxy फोन की रेंज से Nokia की मार्केट खत्म ही कर दी थी। Galaxy S5 की खराब सेल के बाद, Galaxy S6 और Galaxy S6 Edge और बेहतर डिज़ाइन लाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree