Home Lifestyle Lifestyle Why Layer Wear Black Coats

क्या आपको पता है,वकील काला कोट ही क्यों पहनते हैं?

Updated Tue, 20 Dec 2016 10:52 AM IST
विज्ञापन
fcc6a869-160e-4607-aeba-befdfe2aefc1_16x9_788x442
fcc6a869-160e-4607-aeba-befdfe2aefc1_16x9_788x442
विज्ञापन

विस्तार

आप सभी ने फिल्मों में या असली जिंदगी में कई वकील देखे होंगे और यह बात अच्छी तरह से जानते होंगे कि वकील काला कोट और सफेद शर्ट ही पहनते है। लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि वकील काला कोट क्यों पहनते हैं? यह कोई फैशन नहीं है इसके पीछे भी एक कारण है। तो आइये आपको कारण बताते हैं.. MTE4MDAzNDEwNjY5ODk3MjMw पहली बात तो यह कि वकालत की शुरुआत 1327 मैं एडवर्ड तृतीय ने की थी और उस समय ड्रेस कोड के आधार पर न्यायधीशों की वेशभूषा तैयार की गई थी। उस समय में जज अपने सर पर एक बाल वाला बिग पहनते थे और वकीलों को चार भागों में विभाजित किया गया था जो कि इस प्रकार थे स्टूडेंट, प्लीडर, बेंचर एवं बैरिस्टर।

gown-655355_640

यह सभी जज का स्वागत करते थे और उस समय सुनहरे लाल कपड़े और भूरे रंग से तैयार गाउन पहना जाता था। सन 1600 में वकीलों की वेशभूषा में बदलाव आया और 1637 में यह प्रस्ताव रखा गया कि काउंसिल को जनता के अनुरूप ही कपड़े पहनने चाहिए। इसके बाद वकीलों ने पूरी लंबाई वाले गाउन पहनने शुरू कर दिया ऐसा माना जाता है उस समय कि यह वेशभूषा न्यायाधीशों और वकीलों को अन्य व्यक्तियों से अलग करती थी।

advocate-dress1 1694 में क्वीन मैरी की चेचक की बीमारी से जूझते हुए मृत्यु हो गई उनके पति राजा विलियंस ने सभी न्यायधीशों और वकीलों को सार्वजनिक रुप से शोक मनाने के लिए काले गाउन पहनकर इकट्ठा होने का आदेश दिया। इस आदेश को कभी भी रद्द नहीं किया गया जिसके बाद से आज तक यह प्रथा चली आ रही है कि वकील यह पहनावा पहनते आ रहे हैं। advocate-dress-696x387 सदियां बीत गयी और यह पहनावा वकीलों की पहचान बन गया जिसे आज तक नहीं बदला गया है। अधिनियम 1961 के तहत अदालतों में सफेद बैंड टाई के साथ काला कोट पहन कर आना अनिवार्य कर दिया गया था। यह माना जाता है कि यह ड्रेस कोड वकीलों में अनुशासन लाता है और न्याय के प्रति उनमें विश्वास जगाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree