Home Lifestyle Like Sridevi These Bollywood Celebrities Also Died Of Due To Heart Atack Cardiac Arrest

श्रीदेवी से पहले इन सितारों के 'दिल' ने भी छोड़ दिया था उनका साथ

Updated Sun, 25 Feb 2018 02:34 PM IST
विज्ञापन
Sridevi
Sridevi
विज्ञापन

विस्तार

चुलबुली चांदनी और हवा हवाई श्रीदेवी की बस अब यादें बची रह गई हैं। गत रात उनकी दुबई में मौत हो गईं। मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है। सीधे शब्दों में कहें तो कमोबेश हार्ट अटैक जैसा कुछ। हालांकि थोड़ा फर्क है लेकिन दोनों ही एक तरह से समान हैं। 

श्रीदेवी पहली सेलिब्रिटी नहीं हैं जिनकी मौत की वजह 'दिल का दगा' देना है। श्रीदेवी से पहले भी कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी दिल की बीमारी/हार्ट अटैक/कार्डियक अरेस्ट की वजह से असामयिक मौत का शिकार हुए। 
बड़े पर्दे पर रीमा लागू का नाम ज्यादातर मां के रोल के लिए जहन में आता है। फिर चाहे सलमान खान हों या संजय दत्त। लेकिन पिछले साल रीमा लागू के निधन की ख़बर सबके लिए बड़ी दुखद थीं। रीमा की मौत की वजह भी कार्डियक अरेस्ट ही बताया गया। 
ओमपुरी को जब दिल का दौरा आया तो अपने घर पर थे। दौरा इतना तेज था कि डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए। 
'गोल्डन भाई' के रूप में लोगों के दिलों में पहचान बनाने वाले रज्जाक खान को उनके दिल ने दगा दे दिया। जून 2016 में उन्हें तेज हार्ट अटैक आया। घरवाले तुरंत नजदीकी अस्पताल लेकर गए लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। 
नवीन निश्चल की पहचान एक दमदार कलाकार के अलावा FTII के गोल्ड मेडलिस्ट के तौर पर भी रही। उन्होंने छोटे पर्दे पर भी जबरदस्त किरदार अदा किए। निश्चल एक दिन मुंबई से पुणे जा रहे थे कि रास्ते में ही हार्ट अटैक आ गया और वो दुनिया से चल बसे। 
फारूख शेख यूं तो किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उन्होंने छोटे हो या बड़ा हर पर्दे पर दमदार उपस्थिति दर्ज कराई। फारूख की मौत भी दुबई में हुई। उस वक्त वह अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिता रहे थे। 
जोहरा सहगल ने फिल्मों में तो लंबी पारी खेली ही साथ ही जीवन की पारी भी लंबी रहीं। 102 की उम्र में जोहरा की मौत की वजह भी कार्डियक अरेस्ट ही बना।
पद्म भूषण और दादा साहब फाल्के अवार्ड और अनोखा अंदाज देव आनंद का भारतीय सिनेमा में कद बताने के लिए काफी है। उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में फिल्में की। देव आनंद की मौत भी कार्डियक अरेस्ट से मौत हुई। 
100 से ज्यादा फिल्में और लोगों में उनकी दीवानगी विनोद मेहरा की खासियत थी। हालांकि वह कम उम्र ही दुनिया को अलविदा कह गए। 45 की उम्र में विनोद मेहरा की मौत हार्ट अटैक से हुई। 
भारतीय सिनेमा की बेजोड़ अदाकाराओं में सुचित्रा सेन की गिनती होती है। सुचित्रा वह पहली भारतीय अभिनेत्री थीं, जिन्हें मॉस्को में इंटरनेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। जनवरी 2014 में सुचित्रा की मौत की वजह हार्ट अटैक बना। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree