Home Lifestyle Man Caught Trying To Climb Everest Without A Permit

बिना परमिट माउंट एवरेस्ट चढ़ने पहुंचा, 20 हजार फीट की ऊंचाई पर गुफा से दबोचा गया

Updated Wed, 10 May 2017 07:25 PM IST
विज्ञापन
Man Caught Trying To Climb Everest Without A Permit
- फोटो : getty images
विज्ञापन

विस्तार

दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह करने के लिए हर साल सैकड़ों की संख्या में पर्वतारोही नेपाल पहुंचते हैं। एवरेस्ट फतह करने के लिए जहां पहाड़ों की अच्छी समझ जरूरी है, वहीं दूसरी ओर खर्च वहन करना भी बड़ी बात है। आमतौर पर एवरेस्ट की चढ़ाई के दौरान प्रति पर्वतारोही करीब 8 लाख रुपये तक परमिट शुल्क लगता है, जोकि नेपाल सरकार को जाता है और दक्षिण अफ्रीका का रहने वाला रायन सीएन डेवी इस फीस से बचना चाहता था। नेपाली अधिकारियों की आंखों में धूल झोंकते हुए रायन ने सिर्फ एवरेस्ट बेस कैंप तक पहुंच गया, बल्कि 20 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचकर एक गुफा में जा छिपा। 

नेपाली अधिकारियों का एक दल भी इस दौरान एवरेस्ट की चढ़ाई पर था। इस दल की नजर रायन पर पड़ गई और उसे दबोच लिया गया। रायन जिस फीस से बचना चाहता था, उसका दोगुना जुर्माना करीब 16 लाख रुपये अब उसे खुद को बचाने के लिए देने होंगे। यही नहीं, उसके एवरेस्ट चढ़ाई पर दस साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है। नेपाली अधिकारियों ने रायन का पासपोर्ट भी जब्त कर लिया है। अपने फेसबुक पोस्ट पर रायन ने लिखा है कि वह अपने कारनामे पर काफी शर्मिंदा है। उसे जेल जाने का डर सता रहा है। 

नेपाल सरकार के अधिकारी ज्ञानेंद्र श्रेष्ठ ने बताया, ‘मैंने उसे बेस कैंप के पास अकेला देखा था। कुछ पूछना चाहा तो वह भागने लगा। इसके बाद दोस्तों के साथ उसका पीछा किया और बाद में एक गुफा से दबोच लिया।’ अधिकारियों को सूचित किए बगैर रायन ने गुफा में अपनी जरूरत का सामान जुटाया था। 

खुद को निर्माता बताता है 
फेसबुक पर रायन ने अपनी पहचान एक निर्माता-निर्देशक के तौर पर बताई है। उसका दावा है कि 6 घंटों में वह 23 हजार फीट करीब 7010 मीटर तक पहुंच गया था। फिलहाल हालत यह है कि रायन के पास एवरेस्ट क्षेत्र से काठमांडू जाने तक के पैसे नहीं हैं। 

- 8848 मीटर यानी 29030 फीट है माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree