सिर्फ 5 मिनट में तैयार होने वाले 'नूडल' ने 7 सालों से एक आदमी को अपने दम पर जीवित रखा है। ऐसा करना कोई शौक नहीं है और न ही किसी तरह का वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करने की कोशिश। फिर भी यह 49 वर्षीय शख्स भूख लगने पर सिर्फ नूडल ही खाता है!
अब तक जनाब करीब 2 टन नूडल खा चुके हैं। इस शख्स की कहानी बड़ी भावुक करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा ये अपनी बेटी का ख्वाब पूरा करने के लिए करता है। आखिर क्या है पूरा माजरा? पढ़ें आगे की स्लाइड में-
बेटी के लिए पिता का त्याग
चीन के रहने वाले 'हो यानवेइ' की 11 साल की बेटी है। अपनी बेटी के सपने के पूरा करने के लिए पिछले 7 सालों से सिर्फ नूडल्स खाकर गुजारा कर रहे हैं। कुछ साल पहले उनकी पत्नी ने उन्हें तलाक दे दिया और तब से वह अपनी बेटी का पालन पोषण अकेले ही करते हैं। बेटी जिमनास्ट बनना चाहती है। इसके लिए वो वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन में ट्रेनिंग ले रही है, पर उसकी फीस बहुत ज्यादा है।
उधर यानवेई की माली हालत ठीक नहीं है। सड़कों पर झाड़ू लगाकर गुजारा करते हैं। इस काम से उन्हें महीने के 200 युआन (1976 रुपए) मिलते हैं।
पैसे की तंगी की वजह से यानवेइ कम से कम खर्च में अपना काम चलाते है। यही वजह है कि कई वर्षों से सिर्फ नूडल्स खाकर यह शख्स अपने पेट की आग बुझा रहा है।
यानवेइ कहते हैं, “ नूडल खाकर गुजारा करना आसान नहीं है लेकिन मैंने अपनी बेटी से वादा किया था कि मैं उसका ख्याल रखूंगा। मैं उम्मीद करता हूं कि उसे मुझसे अच्छी जिंदगी मिलेगी।”
society
आगे पढ़ें
बेटी के लिए पिता का त्याग
11 साल की बेटी के सपने के पूरा करने के लिए ये शख्स पिछले 7 सालों से सिर्फ नूडल्स खाकर गुजारा कर रहा है।