Home Lifestyle Man Took Selfie With Plane But Departure In Jail

पहली बार फ्लाइट में बैठकर ली सेल्फी लेकिन उड़कर पहुंचा थाने में!

Updated Thu, 07 Sep 2017 01:49 PM IST
विज्ञापन
Man took Selfie with plane but departure in jail
विज्ञापन

विस्तार

सोशल मीडिया पर लोग एक्टिव न होते तो कई जुर्म सामने ही नहीं आ पाते। सेल्फी और फेसबुक की दोस्ती इन दिनों बहुत गहरी हो गई है। लोगों पर सेल्फी का भूत इस कदर सवार है कि सेल्फी लेने का कोई मौका नहीं चूकते। लेकिन इस सेल्फी से कई लोग घाटे को भी सौदा कर चुके हैं, जैसा कि इस शख्स के साथ हुआ। पहली बार फ्लाइट में बैठने की इतनी खुशी थी कि जनाब सेल्फी लेने की भूल कर बैठे। खैर सेल्फी तो सभी लेते हैं लेकिन इस शख्स ने फ्लाइट में बैठ सेल्फी ली, उड़ान भर कर दिल्ली भी पहुंचा और प्रस्थान हुआ जेल में!

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चोरी के कई मामले में यह शख्स कई दिनों से पुलिस के साथ छुप्पन-छिपाई खेल रहा था। हाल ही में राजू मुंबई एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए फ्लाइट में बैठा। पहली बार फ्लाइट में बैठने की खुशी में उसने प्लेन के अंदर सेल्फी ली और उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर दिया। फिर क्या? जो होना था वही हुआ...

इस शख्स का नाम राजू सोनकर है जो गोंडा का रहने वाला है। राजू पर चोरी और डकैती के आरोप हैं। पकड़े जाने पर राजू ने पुलिस को बताया कि मुंबई में हर दूसरी चोरी के बाद बचने के लिए दिल्ली आया करता था। राजू पिछले 10 वर्षों से मुंबई में सेल्समैन का काम कर रहा था। उसने स्वीकार किया कि हाल ही में अपने चार दोस्तों के साथ मिल कर उसने मुंबई के खार में एक बुजुर्ग के घर में चोरी की थी... 

चोरी करने का बाद जब राजू मुंबई से फरार हो दिल्ली पहुंचा तो उसे पकड़ लिया गया। राजू ने स्वीकार किया कि फसने अपने चार साथियों हाशिम, शिवनाथ, कल्लू और संतोष के साथ मिल कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। लेकिन सेल्फी लेने और सोशल मीडिया पर डालने से घाटे में पड़े राजू नो खुद को सरेंडर करने में ही भलाई समझी।

toi

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree