Home Lifestyle Most Expensive Jeans Cloths Of The World

दुनिया की सबसे महंगी जींस, इसकी कीमत में आप दो बंगले खरीद सकते हैं

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Mon, 17 Apr 2017 04:55 PM IST
विज्ञापन
jeans
jeans - फोटो : abcnewspoint
विज्ञापन

विस्तार

आपने अब तक सबसे महंगा कपड़ा कौन सा खरीदा है? वो जो भी कपड़ा होगा उसके साथ एक बात तो पक्की होगी कि आप उसे बहुत कम पहनते होंगे और कई बार ऐसे महंगे कपड़े बस एक बार पहन कर अलमारी में सजा दिए जाते हैं। कुछ समय पहले आम घरों में कपड़ों पर बिल्कुल भी पैसे खर्च नहीं किए जाते थे। घर में जितने भाई-बहन होते थे, सभी को एक ही थान से कपड़े लेकर शर्ट और फ्रॉक सिलवा दी जाती थीं। कई बार पापा और बेटे एक जैसी शर्ट पहने दिखाई देते थे।

कई बच्चों ने तो फुल पैंट भी बहुत बाद में जाकर पहननी शुरू की और ऐसी बातें एक व्यक्ति को हमेशा याद रहती हैं। पैंट की जगह एक वक्त बाद जींस ने ले ली। जिसे कभी अमेरिका के गरीब लोग पहना करते थे आज वो पूरी दुनिया में एक फैशन स्टेटमेंट बन चुकी है। लोग आज ब्रांड के पीछे भागते हैं और ये जानते हुए भी महंगे से महंगे कपड़े खरीदते हैं कि इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता, असल में बस उन्हें एक आत्म संतुष्टि मिलती है। 

बड़े ब्रांड की जींस काफी महंगी मिलती है ये तो हम सभी को पता है। लेकिन आपको ये नहीं पता होगा कि दुनिया की सबसे महंगी जींस कौन सी है। आज हम आपको दुनिया के 10 सबसे महंगे जींस ब्रांड के बारे में बताने जा रहे हैं और इनमें से कुछ जींस की कीमत इतनी ज्यादा है जितने में आप दिल्ली में 2 घर खरीद सकते हैं।
 

ये ब्रांड कई अलग-अलग तरह की जींस बनाता है। ये ब्रांड अपनी परफेक्ट फिटिंग के लिए मशहूर है। जींस जितनी पुरानी होती जाती है वो उतनी आरामदायक हो जाती है। इस ब्रांड की एक जींस की कीमत $298 यानी लगभग 20,000 रुपए है। कभी अपने मां-बाप के सामने ये जींस खरीदने की जिद करिएगा। फिर अप दुबारा कोई जिद करने लायक नहीं रहेंगे।
 

ये न सिर्फ जींस बनाते बल्कि खासतौर पर ग्राहकों की नाप लेकर इसे तैयार करते हैं जिससे ये उन्हें अछे से फिट आए। इसकी एक जींस की कीमत $1000 यानी लगभग 64,000 रुपए है। तो बताइए कब ले रहे हैं?
 

इस जींस में एक खास बात ये है कि इसकी बैक पॉकेट पर एक पिंक पैच होता है और इसमें गोल्ड का लोगो होता है। बस! इसकी कीमत है $1200 यानी लगभग 78,000 रुपए। इसके लिए बेचेंगे अपनी किडनी?
 

ये जींस हॉलीवुड कलाकरों के बीच बहुत मशहूर है। इस जींस की खासियत हैं इसपर जड़े कीमती पत्थर। जब किसी चीज की कीमत ज्यादा होने पर हम कहते हैं न कि क्या इसमें हीरे-मोती जड़े हैं? तो इसमें सच में हीरे-मोती जड़े हुए हैं। इसकी कीमत भी $1200 है।
 

इस ब्रांड का नाम आपने सुना भी होगा और कई कपड़ों पर लिखा देखा भी होगा। हम उन कपड़ों की बात कर रहे हैं जो बुध बाजार में मिलते हैं। कहते हैं जिस चीज के साथ भी ये नाम जुड़ जाता है वो चीज फैशनेबल हो जाती है। इसकी एक जींस की कीमत $3100 लगभग 2 लाख रुपए है। इतनी तो साल भर की कमाई भी नहीं है साहेब!
 

इसकी खास बात है वो चीज जो दिखती भी नहीं है। इसमें रेशम की जेब होती है। और उसके बटन सोने कहानी और कई बार प्लैटिनम के बने होते हैं। इसे बढ़िया टेलर नहीं बल्कि सुनार बनाते हैं जिससे ये सुनिश्चित किया जा सके कि इसमें असली नग लगे हैं। इस एक जींस की कीमत $4000 यानी लगभग ढाई लाख रुपए है।
 

इस स्टोर में लोग अपनी मनपसंद डिजाइन की जींस बनवा सकते हैं। इसके अलावा ये अपने डिजाइन भी बनाते हैं। इसकी एक जींस की कीमत $10,000 यानी ज्यादा नहीं बस साढ़े 6 लाख रुपए है।
 
 

आपके फोन में जैसे ही लिवाइस से ये मेसेज आता है कि एक के साथ एक जींस फ्री का ऑफर चल रहा है आप तुरंत अपने एक दोस्त को लेकर भागते हैं और ब्रांड पहनने का अपना सपना पूरा करना चाहते हैं। हम तो यही करते हैं। खैर ये कंपनी कुछ बेहद महंगी जींस भी बनाती है। असल में ये पुरानी जींस है जिसे किसी ने 1800-1900 में खरीदा था। लिवाइस ने इन दो जींस को दुबारा खरीदा और इनकी कीमत $46000-$36000 है यानी लगभग तीस लाख रुपए।
 

इस जींस की खास बात ये है कि इसे सिलने से पहले 13 बार धोया जाता है। यहां 2 बार धोने के बाद ही काली जींस ग्रे होने लगती है। इसकी कीमत $250000 यानी एक करोड़ साथ लाख है। मतलब समझ रहे हैं आप? कौन बनेगा करोड़पति में एक करोड़ जीतने की ख्वाहिश लिए घंटों लैंडलाइन के पास बैठा करते थे। ये उससे ज्यादा की जींस बेचे दे रहे हैं।
 

ये है दुनिया की सबसे महंगी जींस। इसकी पिछली जेब पर हीरे जड़े होते हैं। बस और कुछ नहीं! न आप इसे घर पर धो सकते हैं न हीरों की वजह से धोबी को दे सकते हैं। तो फिर फायदा क्या है? इसकी कीमत है $1.3 मिलियन। यानी लगभग 9 करोड़ रुपए।

source: www.abcnewspoint.com

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree