Home Lifestyle New Year Amazing And Beautiful Destinations In India

नया साल सेलिब्रेट करने के लिए ये रही आपके आस-पास की धांसू जगहें

Rahul Ashiwal Updated Mon, 26 Dec 2016 04:39 PM IST
विज्ञापन
fg
fg - फोटो : google
विज्ञापन

विस्तार

देखते ही देखते 2016 का दिसम्बर भी आ गया। दीपावली के बाद कुछ ही दिनों बाद लोग नए साल की प्लानिंग में लग जाते हैं। हालांकि न्यू ईयर हर साल आता है, लेकिन इसका आकर्षण ही इतना ज्यादा है कि हर साल अपना एक अलग ही रोमांच है। कई लोग अपने न्यू ईयर के लिए पहले से ही प्लान करके रखते हैं, लेकिन कुछ लोगों को यह ही नहीं समझ आता कि कहां जा सकते हैं। तो आपकी इसी उलझन को सुलझाने के लिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ सुझाव

नए साल में भारत में गोवा से बेहतर जश्न कहीं नहीं मनाया जाता। यहां न्यू ईयर की पार्टी ही नहीं, ‘हार्डकोर पार्टी’ होती है, जो पूरी रात चलती है। रंगारंग प्रोग्राम और जश्न को जूनून इतना होता है कि लोग नए साल के लिए बुकिंग महीनों पहले ही करवाना शुरु कर देते हैं। हालांकि नए साल पर यहां जेब भी काफी ढीली हो जाती है।

अगर आपके लिए जगह से ज्यादा पार्टी मायने रखती है, तो सपनों के शहर मुंबई से बेहतर कोई जगह है ही नहीं। यहां आप हर तरह का जश्न मिल जाएगा। मुंबई के लगभग हर होटल और बार में नए साल के जश्न का आयोजन किया जाता है।

दक्षिण भारत में कुछ कदम और बढ़ाते हुए आप जा सकते हैं बैंगालुरू। म्यूजिक के साथ बार-पब कल्चर के साथ देसी-विदेश व्यंजनो का तड़का आपको और भी दीवाना कर देगा। लेकिन बैंगालुरु के पास ही आप शांत जश्न का मजा भी ले सकते हैं।

साफ समुद्री तट और सुंदर वातावरण, इस केंद्रीय शासित प्रदेश की खासियत है। यार हों या परिवार, दोनो के साथ आप यहाँ नए साल का जश्न मना सकते हैं। फ्रेंच और तमिल खाने के जायके के साथ यहां जश्न मनाने का मजा ही अलग है। साथ ही यहां, दारू भी काफी सस्ती है।

पहाड़ों पर नए साल का जश्न मनाने का सर्वश्रेष्ठ स्थान है मनाली। चाहे आप मौज-मस्ती के दीवानें हों या फिर दोस्तों के साथ थोड़ा शांत समय बिताना चाहते हों- मनाली आपको दोनों अवसर प्रदान करता है। पहाड़ों पर ‘बॉनफायर’ के सामने हॉट चॉकलेट आपको एक अलग ही अनुभव देगी।

नए साल के जश्न में और रस घोलता है हिमाचल प्रदेश का शहर कसोल। सुंदर नदियों और पहाड़ों के साथ ठंड में नए साल के जश्न मनाना अपने आप में एक अलग अनुभव देता है। प्राकृतिक सौंदर्य के अलावा आपको यहां कई ‘पार्टी स्पॉट्स’ भी मिल जाएंगे।

देश की राजधानी पार्टी के मामले में किसी से पीछे नहीं। इसके साथ अगर आप एनसीआर को जोड़ दे, तो न सिर्फ आपके लिए विकल्प बढ़ जाएंगे, मगर नोएडा और गुड़गांव के पार्टियां नए साल के जश्न में चार-चांद लगा देंगीं। हालांकि कनॉट प्लेस की बात ही कुछ और है।

अगर आप अलग तरह की पार्टी करना चाहते हैं, तो मेघायल की राजधानी शिलॉन्ग जा सकते हैं। सिटी की ‘नाइट लाइफ’ के साथ-साथ आप शहर से कुछ दूर जंगलों में चट्टानों के बीच घास के मैदानों में कैम्पिंग का भी मजा ले सकते हैं।

शांत और एकांत में नए साल का जश्न मनाना का एक विकल्प लक्षद्वीप भी है। आज भी कई द्वीपों पर लोग पूरी तरह से नही बस पाए हैं। आपके और आपके प्रिय के साथ निजी पलों के लिए इन द्वीपों से बेहतर क्या होगा।

यहां 18 से लेकर 80 साल, सभी उम्र के लोग नए साल का लुत्फ उठा सकते हैं। अगर आप समुद्र और प्रकृति के प्रेमी हैं, तो अंडमान आपकी इस मुराद को पूरा करने की गारंटी देता है। पानी के नीचे की मस्ती आपको एक नया ही आनंद देगी।

न्यू ईयर पर दोस्तों के साथ हों या आपने प्रिय के साथ, यह घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है। रमणीक पहाड़, हरियाली से भरा हुआ परिवेश और एकदम साफ झीलें से साथ स्वादिष्ट खाना और तमिल नाडु की कॉफी आप के न्यू ईयर को और बेहतर बना देंगी।

अगर आप नए साल की शुरूआत स्वच्छता और आध्यात्म के साथ करना चाहते हैं तो बनारस जा सकते हैं। रोशनी, पटाखों और नदी के किनारे बने घाटों की सुंदरता आपके मन को पवित्र और शांति से भर देंगी कि आपका पूरा साल शांति से बीतेगा।

अगर शाही अंदाज में नया साल मनाना चाहते हैं तो गुलाबी नगरी जयपुर जा सकते हैं। रामबाग होटल में राजाओं-महाराजाओं के शाही ठाठ के साथ आप जश्न मना सकते हैं। यहां आप रजवाड़ों के स्टाइल में एन्जॉय कर सकते हैं। आप कहीं भी जाएं, नए साल का जश्न शानदार ही होगा। आप जब लौटेंगे तो एक नया अनुभव आपके साथ होगा।

...तो जनाब कहां की टिकटें बुक करवाने जा रहे हैं?

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree