न्यूज चैनल की रिपोर्टर लाइव थी। तभी एक बर्फ का गोला उसके मुंह पर फूट गया। इस पर रिपोर्टर को गुस्सा नहीं आया, बल्कि वह हंस रही थी। अमेरिका के Wisconsin में एक लोकल न्यूज चैनल FOX6 News Milwaukee में बतौर न्यूज रिपोर्टर और एंकर काम कर रहीं Amy DuPont के साथ यह मजेदार वाकया तब घटा जब वह मौसम की जानकारी देने ही वाली थीं।
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि रिपोर्टर पर बर्फ के गोले से हमला किसी अजनबी ने नहीं किया था, बल्कि उसके की साथी कैमरामैन को यह शरारत सूझी थी।
रिपोर्टर ने चेहरे से बर्फ हटाकर जब मौसम की जानकारी देना शुरू किया तो उसका अंदाजे बयां भी बड़ा मजेदार था। रिपोर्टर ने जो अंग्रेजी में कहा उसका हिंदी में मतलब था- इस सुबह मैं आपको बता रही थी कि मैं स्नोबॉल फाइट के लिए तैयार नहीं थी, जैसा कि आप देख सकते हैं कि मेरा चेहरा लाल है, इसलिए यह साफ है कि स्नोबॉल फाइट के लिए बहुत ही शानदार बर्फ पड़ी है।
चैनल भी शायद मजे लेने के मूड में रहा होगा और यह जताना चाह रहा होगा कि उसकी रिपोर्टर एकदम महफूज है तो उसने वीडियो को अपने फेसबुक पेज पर जारी कर दिया। यह मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। अब आप भी देख ही डालो।
पूरा मजेदार वीडियो यहां देखें
आगे पढ़ें
पूरा मजेदार वीडियो यहां देखें
न्यूज चैनल की रिपोर्टर लाइव थी। तभी एक बर्फ का गोला उसके मुंह पर फूट गया। इस पर रिपोर्टर को गुस्सा नहीं आया, बल्कि वह हंस रही थी।