Home Lifestyle Old Woman Asked For Another Woman S Husband In Exchange Of Her Property

प्यार में पड़ी बुजुर्ग महिला ने कहा- मेरा सब कुछ ले लो, अपना पति दे दो

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: नीलम त्रिपाठी Updated Fri, 01 May 2020 03:33 PM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

प्यार अंधा होता है, ये प्यार ना तो कोई उम्र देखता है ना ही कोई बंधन। ये प्यार ही था कि एक 57 साल की महिला अपनी प्रेमी की पत्नी से उसका प्यार मांगने उसके घर पहुंच गई और मामला कोर्ट में चला गया। 
महिला अपने किचन में रोज की तरह खाना बनाने गई थी और लिविंग रूम में दूसरी महिला उससे उसका पति मांगने आ गई। इतना पढ़कर तो आपको लग रहा होगा कि ये कोई फिल्मी कहानी चल रही है लेकिन जनाब इस कहानी का हर पहलू सच्ची घटना पर आधारित है। 
मध्य प्रदेश के सरकारी विभाग में अहम पद पर पदस्थ 57 साल की महिला सरकारी अफसर के पति की 10 साल पहले मौत हो गई। पति की मौत के बाद बहू-बेटे भी उसके साथ तिरस्कार की भावना रखने लगे।ऐसे में उनके साथ काम करने वाले 45 साल के एक सहकर्मी से उनकी नजदीकियां बढ़ने लगीं।
देशव्यापी लॉकडाउन में 25 मार्च से अकेले रहने के दौरान महिला को अपने प्रेमी की कमी खलने लगी तो 17 अप्रैल को प्रेमी के घर ही पहुंच गईं। महिला सरकारी अफसर ने वहीं अपने प्रेमी की पत्नी से कहा कि वह सारी प्रॉपर्टी ले ले लेकिन अपना पति उसे दे दे। यह सुनते ही घर में हंगामा मच गया और फिर महिला के बहू-बेटे भी वहां पहुंचे। उसके बाद यह मामला फैमिली कोर्ट में काउंसिलिंग के लिए गया।
यह मामला और बिगड़ गया जब पति ने भी अपनी पत्नी से कह दिया कि वह महिला को अकेले नहीं छोड़ सकते। इस पर पत्नी का कहना है कि 14 साल बाद पति ने उसे धोखा दिया है, वह उसे कभी माफ नहीं कर सकती। हालांकि, इसके बाद दोनों पक्षों को लगातार समझाया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree