Home Lifestyle Realistic Sketches Made With Pencil

पेंसिल से बनाए गए स्केच देख कर आपको अपनी आंखों पर विश्वास नहीं होगा

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Tue, 04 Apr 2017 12:55 PM IST
विज्ञापन
realistic sketches
realistic sketches - फोटो : mymodernmet.com
विज्ञापन

विस्तार


इंसानों का प्राचीन काल से ही कला की ओर काफी झुकाव रहा है। गुफ़ाओं आदि में आदि मानवों द्वारा बनाए गए चित्र ये दिखाते हैं कि पूरी तरह विकसित होने के पहले से ही कैसे मानव हमेशा ही कुछ नया करने के लिए प्रेरित होता रहा है। आज कला एक नए मुकाम पर है। ये अब सिर्फ चित्रों तक ही सीमित नहीं रह गई है।

कुछ कलाकार हमें अपने शानदार नमूनों से जैसे अचंभित कर देते हैं। ऐसे ही एक कलाकार हैं अरींज़ स्टैनली। ये नाईजीरियन मूल के ब्रिटिश कलाकार हैं। स्टैनली इतनी बढ़िया स्केचिंग करते हैं कि देखने वालों को लगता है जैसे वो किसी कैमरे से खींची गयी तस्वीर हो।
 

स्टैनली का एक आर्टवर्क पूरे 200 घंटों में पूरा होता है और वो लगातार ये काम करते रहते हैं। इन स्केच को देखकर शायद आपको लगे कि ये सच नहीं हो सकता और इसमें ज़रूर फोटोशॉप का इस्तेमाल किया गया है। लेकिन ये बिल्कुल सच है कि स्टैनली इसे खुद अपने हाथों से बनाते हैं।
 

इन स्केच को आप रीयलिस्टिक स्केच भी कह सकते हैं क्योंकि ये बिल्कुल असली दिखते हैं। इनके परिवार की एक पेपर मिल थी और तभी से इन्हें काग़ज़ और पेंसिल से प्यार हो गया। स्टैनली हर जगह अपना कैमरा साथ ले जाते हैं जिससे कि वो अपने अगले स्केच के लिए प्रेरणा ले सकें।
 

स्टैनली पहले अपने कैमरे से लोगों की तस्वीरें खींचते हैं उसके बाद उन्हें जस का तस पेपर पर उतार देते हैं। वो कहते हैं कि इन्हें बनाते समय मुझे ऐसा लगता है जैसे मैं अपनी ज़िंदगी की सारी ऊर्जा और भाव पेंसिल और पेपर की मदद से लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं।
 

स्टैनली का इन्स्टाग्राम इनके काम की पोस्ट से भरा पड़ा है। ये काम करते समय इन तस्वीरों को इन्स्टाग्राम पर अपलोड करते रहते हैं। ये एक तरह का ट्यूटोरियल भी है। इसी की मदद से ये लोगों को स्केत्चिंग के टिप्स भी देते हैं। 

स्टैनली के काम की जितनी तारीफ़ की जाए उतनी कम है। एक स्केच में 200 घंटों तक लगातार जूझते रहना कोई आसान बात नहीं है। यही वजह है कि इनके ये आर्टवर्क बहुत अनोखे हैं और चर्चा का विषय बने हुए हैं।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree