Home Lifestyle Saharanpur Man Died With Snake Bite As He Was Dancing With It In A Marriage Party

शादी में असली सांप गले में डालकर नाचने लगा युवक, फिर...

Updated Tue, 11 Jul 2017 03:58 PM IST
विज्ञापन
Saharanpur man died with snake bite as he was dancing with it in a marriage party
विज्ञापन

विस्तार

नागिन डांस... भारतीय शादियों में यह डांस आम है और इसे वह शख्स भी कर लेता है जिसे डांस करना नहीं आता है। कई दफा शादी में गए फूफा, मामा, जीजा आदि को जबरदस्ती धकेलकर यह डांस करवाया जाता है। कुछ मनमौजी ऐसे होते हैं कि नागिन डांस करते हुए जब तक कपड़े फाड़ न लें, उन्हें लगता ही नहीं है कि बारात में आए हैं। यूपी के सहारनपुर में गजब ही हो गया। बारात में गया एक लड़का असली सांप को गले में डालकर नाचने लगा।

यह बात जितनी दुखद है, उतनी ही हस्यास्पद भी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खुडाना गांव में एक शख्स की शादी हो रही थी। डीजे बज रहा था। लोगों थिरक रहे थे। तभी एक युवक को सांप दिखाई दिया। युवक ने आव देखा न ताव और सांप को उठाकर गले में डाल लिया। सांप एक बार गले से सरक कर जमीन पर आ गिरा, लेकिन युवक के सिर पर जैसे सनक सवार थी, उसने सांप को फिर से गले डाला और नांचने लगा। लड़के की हरकत से तंग आए सांप ने उसे कई जगह डस लिया। लड़के की मौके पर ही मौत हो गई। शादी की हंसी-खुशी मौत के मातम में तब्दील हो गई। 

स्थानीय पुलिस के मुताबिक सोमवार की रात को सुधीर नाम के शख्स की शादी थी। इस मौके पर उसके दोस्त और रिश्तेदार डीजे की घुनों पर नाच रहे थे। पुलिस के मुताबिक दूल्हा सुधीर के 19 वर्षीय दोस्त संजीव ने सांप को गले में डालकर नाचा और उसकी मौत हो गई।

संजीव की शेखी ने उसकी जान ले ली। बाद में स्थानीय लोगों ने सांप को खेतों में छोड़ दिया। यह घटना दुखद है, लेकिन एक सबक भी है उन लोगों के लिए जो बारातों में आपा खोकर अजीबो-गरीब तरीके से जश्न मनाते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree