Home Lifestyle Shoe Hospital In Haryana Businessman Anand Mahindra Want To Do Investment

इस शख्स ने खोला 'जूतों का अस्पताल', आनंद महिंद्रा बोले- निवेश करना चाहता हूं

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Thu, 19 Apr 2018 03:03 PM IST
विज्ञापन
Anand Mahindra
Anand Mahindra
विज्ञापन

विस्तार

आपने आज तक सिर्फ दो ही तरफ अस्पताल देखे होंगे, एक जानवरों का और दूसरा इंसानों का। लेकिन हरियाणा के जींद में एक जूतों का भी अस्पताल है। जूतों का इलाज यहां चरण पादुका स्पेशलिस्ट नरसी राम की विशेष देख रेख में होता है। गंभीर केसों का ऑपरेशन डॉ नरसी राम खुद करते हैं। आप सोच रहे होंगे कि भला, जूतों का अस्पताल भी होता है क्या, कुछ भी। अरे यकीन मानिए, जूतों का यह अस्पताल है, दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा तक इस अस्पताल के मुरीद है, उन्होंने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी तारीफ की।  

दरअसल यह अस्पताल नहीं बल्कि एक दुकान का, लोगों को आकर्षित करने का तरीका है। हरियाणा के जींद में पटियाला चौक पर एक मोची कई सालों से बैठते हैं। उन्होंने लोगों को आकर्षित करने कलिए एक खास तरह का पोस्टर तैयार किया है। जहां बड़े बड़े अक्षरों में लिखा है, जख्मी जूतों का अस्पताल। नीचे दुकान के मालिक का नाम लिखा है, डॉ नरसी राम। अस्पताल की तर्ज पर यह भी लिखा है कि ओपीडी सुबह 9 से दोपहर 1 बजे, लंच दोपहर 1 से 2 बजे और शाम 2 से 6 बजे तक अस्तपाल खुला रहेगा। इसके अलावा यह भी लिखा है कि यहां सभी जूते जर्मन तकनीक से ठीक किए जाते हैं। 
    
नरसी के इसी दुकान की फोटो व्हाट्सएप के जरिए दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा को मिली, उन्होंने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि इस शख्स को तो आईआईएम की टीचिंग फैकल्टी में होना चाहिए। उनके इस ट्वीट पर लोगों ने उन्हें दुकान का पता बताना शुरू किया। 




 

जिसके बाद आनंद महिंद्रा ने फिर लिखा कि मझे यह तस्वीर व्हाट्सएप के माध्यम से मुझे मिली, मुझे नहीं पता कि यह कितनी पुरानी है लेकिन अगर आज भी यह दुकान चलती है तो मैं इनके स्टार्टअप में निवेश करना चाहूंगा। 


 

निवेश का तो नहीं पता लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आनंद महिंद्रा ने नरसी राम को फूल और मोमेंटो जरूर भेजा था। साथ ही महिंद्रा ट्रैक्टर पर बिठाकर उन्हें पूरे शहर में घुमाया गया था।  

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree