Home Lifestyle Situation Bollywood Songs On Political Rift In Bihar Between Lalu Prasad Yadav And Nitish Kumar

देखिए, सियासी जख्म मिलने पर लालू यादव क्या-क्या गुनगुना रहे हैं... !!

Updated Thu, 27 Jul 2017 02:27 PM IST
विज्ञापन
Lalu Yadav, Bihar
Lalu Yadav, Bihar
विज्ञापन

विस्तार

बिहार की राजनीति में जो कुछ हुआ उससे लालू का चेहरा मुर्झाया हुआ है लेकिन नीतीश के चेहरे की खुशी छिपाए नहीं छिप रही। लालू उदास हैं, गुस्सा हैं लेकिन बाहर अपने आपको नियंत्रित दिखा रहे हैं। इसके लिए वो बीच-बीच मेें अपने मन में कुछ गाने गुनगुना रहे हैं, हालांकि ये गाने वो मन ही मन बुदबुदा रहे थे लेकिन हमसे बच नहीं पाए, हमारे फिरकीबाजों के कानों तक वो आवाजें आ ही जाती हैं जो किसी को सुनाई नहीं देती हैं। 

दुश्मन न करे दोस्त ने वो काम किया है, उम्र भर का गम हमे इनाम दिया है: आखिर क्यों फिल्म के इस गाने को गुनगुनाने के दौरान बाद लालू नीतीश के साथ बिताए वो हंसी-खुशी और गलबहैया वाली बातें याद कर रहे थे। वो एक साथ बैठकर दही चूड़ा खाने वाला दृश्य तो उनकी आंखों में दही… मेरा मतलब आंसू ले आया था लेकिन लेकिन लालू ने उन्हें रोक लिया। 

जग सूना सूना लागे रे: फिल्म ओम शांति ओम का ये गाना, लालू के उस खालीपन को भर रहा है जो नीतीश के जाने के बाद जिंदगी में एक गड्ढे की तरह हो गया है। 

आंख हैं भरी-भरी और तुम मुस्कुराने की बात करते हो: प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकार लालू के उस मसखरे अंदाज को मिस कर रहे हैं लोग उनसे उलूल-जुलूल सवाल पूछ रहे हैं ताकि लालू एक बार जोर से ठहाका लगा कर हंस दें, इस वक्त लालू के दिल और दिमाग में एक ही गाना गूंज रहा है और वो है आंख हैं भरी-भरी और तुम मुस्कुराने की बात करते हो...।

सौ दर्द है: इस गाने को सुनने के बाद लालू के अंदर का गुस्सा जरूर आंखों के रास्ते बाहर निकलने वाला था, लेकिन इस ज्वारभाटे को उन्होंने रोक लिया। उन्हें पता है कि अगर वो फूटे तो बिहार के बहुत सारे नेता छाती पीट-पीट कर रोने लगेंगे। वैसे जानेमन फिल्म का ये गाना है बहुत इमोशनल, अपने दबंग भाई ने इसमे आंखे मीच-मीच कर खूब रोना धोना मचाया था। 

सब कुछ भूला दिया वफा का कैसा सिला दिया: जब भी लालू को कोई नीतीश के इतिहास का उदाहरण देते हुए सलाह दे रहा है उस वक्त लालू के मन से एक ही आवाज आ रही है… सब कुछ भूला दिया वफा का कैसा सिला दिया.. 

अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का, यार ने ही लूट लिया घर यार का: बेवफा सनम का ये गाना, लालू के होठों तक बरबस ही आ गया था लेकिन किसी तरह लालू ने खुद को रोका लिया…!

पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार की राजनीति में जो कुछ हुआ वो किसी बॉलीवुड मसाला फिल्म से कम नहीं है। इसमें प्यार है, दोस्ती, डर है, गुस्सा है, बदले की भावना है और तो और पुराने बिछड़ों का मिलन भी है, बस मिसिंग थे तो सिर्फ गाने… हमने अपनी तरफ से इन गानों को ठूस कर फिल्म को पूरा करने का प्रयास किया है । 

वैसे तो ये सारा कुछ काल्पनिक है, लेकिन आपको लगता है कि आप भी इस काल्पनिक समंदर में हमारे साथ गोता लगा सकते हैं तो अपनी तरफ से गाना जरूर सजेस्ट करें।   
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree