Home Lifestyle The Man Who Inspired 3 Idiots Phunsuk Wangdu Sonam Wangchuk

मिलिए असली वाले ईडियट से जिनसे इंस्पायर हो कर 3 इडियट्स फिल्म बनी थी, बहुत बड़ा अवार्ड मिला है!

Shivendu Shekhar/firkee.in Updated Thu, 17 Nov 2016 01:15 PM IST
विज्ञापन
3 इडियट्स
3 इडियट्स - फोटो : source
विज्ञापन

विस्तार

3 ईडियट्स। 2009 में आइ आमिर खान की फिल्म। फुनसुक वांगडू। जिसे इंजीनियरिंग करने का शौक नहीं था। उसे इंजीनियर बनना था। उसे मशीनों को खोलने का शौक था। कहीं भी मशीन दिख जाए उसे वो खोल कर रख देता। लेकिन ये फुनसुक था कौन? आया कहां से था? 

वास्तव में फुनसुक वांगडू का असली नाम 'सोनम वांगचुक' है। जो लेह के रहने वाले हैं। जिन्हें मंगलवार को रोलेक्स अवॉर्ड फोर एंटरप्राइज-2016 से नवाज़ा गया। ये अवॉर्ड सेरेमनी अमेरिका के लॉस एंजेलेस में हो रहा था।


'रोलेक्स अवॉर्ड फोर एंटरप्राइज' दुनियाभर से ऐसे लोगों को दिया जाता है जो अपनी इन्नोवेटिव थिंकिंग से दुनिया को एक नया शेप दे रहे हैं। सोनम वांगचुक को ये अवॉर्ड उनके प्रोजेक्ट 'आइस स्तूप'  के लिए दिया गया। आइस स्तूप मतलब बर्फ का टील्हा समझें। इस साल के रोलेक्स अवॉर्ड जीतने वाले 5 प्रोजेक्ट में से एक।  



वांगचुक की उम्र 50 साल है। जो कि इंजीनियर हैं। आइस स्तूप का आईडिया वास्तव में हिमालय के रीजन में जो सूखे जगह हैं। उनके लिए पानी के इंतज़ाम को लेकर था।  

लद्दाख रीजन के कुछ इलाकों में गर्मियों के दिनों में पानी की भारी किल्लत हो जाती है। वजह कि ग्लेसियर के रीजन का पानी बह जाता है। और बाद में फसलों के लिए पानी बचता नहीं। तो पानी की दिक्कत से बचने के लिए इनके दिमाग में ये आईडिया सुझा।  जो कि लद्दाख के ही एक इंजीनियर चेवांग नॉर्फेल के एक एक्सपेरीमेंट से इंस्पायर्ड था।  

आइस स्तूप एक कोनिकल पिरामिड होता है। जो कि बर्फ से बना होता है। जिसकी हाइट करीब 30 मीटर के आस-पास। वांगचुक को ऐसे करीब 20 आइस स्तूप बनाने हैं। जिससे लाखों लीटर पानी सप्लाई किया जा सकेगा। वांगचुक ने अवॉर्ड सेरेमनी में ऐसा कहा भी कि इस अवॉर्ड के पैसों का इस्तेमाल आइस स्तूप को बढ़ाने में ही किया जाएगा।  

फ्यूचर में ये एक यूनिवर्सिटी भी खोलने वाले हैं। जो आस-पास के गांव वालों के दान दिए गए ज़मीन पर खोला जाएगा। ये एक अल्टरनेटिव युनिवर्सिटी होगी जो एनवायरनमेंट से यूथ को जोड़ने के लिए चलाई जाएगी।  
 

जो भी हो आदमी कमाल के हैं। काम भी कमाल ही कर रहे हैं। इसलिए मैं दुहराता हूं इंजीनियरिंग करो या नहीं करो। लेकिन इंजीनियर बनने का शौक हो तो इंजीनियर ही बनना। बड़े काम की चीज़ है।  

 

Firkee.in असली मज़ा!   


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree