Home Lifestyle These Are The Three Reason Of India Losing Second T 20 Match

अफ्रीका से नहीं हारती कोहली की सेना, जो ना होते ये तीन 'हादसे'

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Thu, 22 Feb 2018 12:09 PM IST
विज्ञापन
These are the three reason of india losing second t 20 match
विज्ञापन

विस्तार

साउथ अफ्रीका दौरे पर शानदार फार्म में नजर आई टीम इंडिया की गाड़ी दूसरे टी 20 मैच में आखिर पटरी से उतर ही गई। हालांकि मैच में टीम इंडिया अफ्रीका के मुकाबले कमजोर तो नजर नहीं आई लेकिन मैच के दौरान तीन हादसे ऐसे हुए जो अच्छी खासी स्थिति में होने के बावजूद भी भारत जीत से वंचित रह गया। आइए डालते हैं तीन हादसों पर एक नजर। 

जीरो पर निपट गए रोहित शर्मा
पहले मैच में शानदार जीत के बाद दूसरे टी 20 मैच में भारतीय टीम अफ्रीका के खिलाफ उतरी बुलंद हौसलों के साथ उतरी थी। उम्मीदों के अनुरूप पहले बल्लेबाजी भी मिल गई, लेकिन ये क्या आते ही भारत के सबसे खतरनाक बल्लेबाज रोहित शर्मा शून्य पर लुढ़क गए। जूनियर डाला की गेंद में वो ऐसे उलझे कि पैर भी नहीं हिले और इतनी देर में अंपायर ने एलबीडब्लू के नाम पर उंगली खड़ी कर दी। बेचारे रोहित तो वापिस लौटे ही भारत की सांसे भी अटक गई।
रोहित के पीछे पीछे चल दिए कोहली
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद भारत की सारी उम्मीदें आन पड़ी इस दौरे के गोल्डन ब्वॉय कप्तान विरोट कोहली। खचाखच भरे मैदान में हर किसी की निगाह इसी बात पर थी कि दो दिन पहले ही वनडे और टेस्ट दोनों में खास उपलब्धि पाने वाला यह बल्लेबाज इस बार भी अफ्रीकी गेंदबाजों को खूब दौड़ाएगा। लेकिन कप्तान कोहली भी रोहित शर्मा के पीछे पीछे हो लिए, मात्र एक रन बनाकर ही वह अपना विकेट गंवा बैठे। उनके लिए भी डाला ही विलेन बने और उनकी एक गेंद पर वह विकेट के पीछे लपके गए।
 
 चहल को अफ्रीकी बल्लेबाजों ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा
भारत के लिए हादसों की संख्या कम नहीं हुई थी, जैसे तैसे धोनी और पांडे की बदौलत मैच में लड़ने लायक स्कोर खड़ा किया तो इस बार हरियाणा का लौंडा यजुवेन्द्र चहल गच्चा दे गया। पिछले मैच से खार खाए बैठे अफ्रीकी बल्लेबाजों ने इस बार आते ही उनकी सुतली खोल दी। चहल को इतना मारा की चार ओवर में वह सबसे ज्यादा मार खाने का रिकार्ड बना बैठे। चार ओवर गेंदबाजी में चहल ने 64 रन लुटा दिए। अब इतनी मार खाने के बाद भारत को भी संभलने का मौका नहीं मिला।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree