Home Lifestyle These Places Of World Become Heaven In Winter Season See Pictures

सर्दियों के मौसम में दुनिया की ये जगह देती हैं स्वर्ग वाली फीलिंग, देखें जानदार तस्वीरें

Updated Fri, 12 Jan 2018 10:51 AM IST
विज्ञापन
Heaven in Winter
Heaven in Winter
विज्ञापन

विस्तार

सर्दियों के मौसम में सिर्फ पसंद आती है गरमा-गरमा चाय, आलू-गोभी-मूली के पराठे और रजाई। खाने-पीने के आइटम और रजाई के अलावा कोई और बात दिल को रास नहीं आती है। लेकिन सच्चाई ये है कि सर्दियों का ही वो मौसम है जब धरती के कुछ हिस्से, स्वर्ग में तब्दील हो जाते हैं। ठंडे देश इन दिनों में ऐसे खूबसूरत हो जाते हैं कि जो इन्हें देख ले वो इसका दीवाना हो जाए। 

जापान के शिराकावा में इन दिनों 30 फुट स्नोफॉल हो जाता है। यहां के घर बेहद खास तकनीक से बनाये जाते हैं। जापान में एक छोटा सा गांव है लेकिन सैलानी यहां टूट कर आते हैं। 

चीन का हरबीन सर्दियों के दिनों में बहुत ही खूबसूरत हो जाता है। चीन के सबसे ठंडे शहरों में शुमार हरबीन में इन दिनों स्कल्पचर फेस्टिवल भी होता है, जिसमें बर्फ की बेहद मनमोहक कलाकृतियां बनाई जाती हैं। 

ऐसा कहा जाता है ब्रेयस कैनयन में दुनिया के सबसे खूबसूरत Hoodoo निकलते हैं। Hoodoo एक तरह की लंबी लंबी चट्टाने होती हैं जो जमीन से निकलकर आ जाती हैं। ये Hoodoo निकलते हैं बसंत ऋतु में, लेकिन सर्दियों में जब इन पर बर्फ गिरती हैं तो बेहद आकर्षक लगता है। 

झील पर बना बेहद आकर्षक शहर ब्लेड, ऐसा कहा जाता है कि ग्लेशियर के पिघलने से इस शहर का निर्माण होता है। स्नोफॉल के बाद ये जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं लगती है। 

क्यूबेक, कनाडा का एक प्रांत है। यहां दुनिया का मशहूर विंटर कार्निवल होता है। जहां बर्फ की कलाकृतियां बनाई जाती है। बर्फ पर कई सारी एक्टिविज को देखकर आपका दिल वापस आने के लिए तैयार नहीं होगा। 

पूरी की पूरी झील इस मौसम में जम जाती है। इस मील की गहराई 1 मील से ज्यादा की है। सर्दियों में जमा हुआ पानी... चमकता हुआ प्राकृतिक फर्श दिखाई देता है। 

कप्पोडोकिया में चिमनी की आकृति की पहाड़ियां हैं। यहां हॉट एयर बैलून की सैर का भी मजा लिया जा सकता है। सर्दी के दिनों में यहां हजारों की तादात में सैलानी आते हैं। 

चिली के नेशनल पार्क में ग्लेशियर के अलावा नदी और पहाड़ भी हैं। सर्दी के दिनों में सब एक रंग से हो जाते हैं। ये पूरी तस्वीर आंखों को काफी सुकुन देती है। 

इस जगह को सांता क्लॉज के लिए जाना जाता है। फिनलैंड के उत्तर में बसे इस शहर में संता की दुनिया देखने को मिलेगी। 

सर्दियों के मौसम में जब यहां की झील जम जाती है तो हवाओं के साथ यहां बर्फ का कब्जा हो जाता है। फिर पत्थरों के बीच में जमा हुआ पानी और उस पर पसरी बर्फ देखकर आप दिल करेगा कि बस यहीं रह जाओ।  

बरगन में एक अलग सा आकर्षण है। यह शहर नार्वे की सबसे घनी आबादी वाली जगह पर है। यहां रंग बिरंगे घर होते हैं। बर्फ की चादर से झांकते ये घर आपका दिल ले उड़ेंगे। 

यहां की झील का पानी नीला है। और सर्दी के दिनों में यह जम जाता है। इसे देखकर लगता है कि मानो आसमान जमीन पर उतरकर आराम करने के लिए आया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree