Home Lifestyle These Roadies Contestants Became Successful Tv And Film Actors Or Actress

इन 11 कंटेस्टेंट को रोडीज में आकर मिला इंडस्ट्री का टिकट, टीवी और बॉलीवुड में मिला काम

Updated Fri, 12 Jan 2018 04:17 PM IST
विज्ञापन
Rodies To bollywood
Rodies To bollywood
विज्ञापन

विस्तार

टीवी पर बहुत सारे रियलटी शो आते हैं। इनमें से निकले लोगों को इंडस्ट्री में फटाफट काम मिलता है। रोडीज पुराना शो हैं और इंडस्ट्री को काफी लोग दे चुका है। आज ऐसे ही लोगों की लिस्ट देखते हैं यहां जो पहली बार रोडीज में दिखे और फिर लोगों को कई सारे सीरियल्स और फिल्मों में दिखे। तो चेक करें लिस्ट 

रणविजय ही वो पहले कंटेस्टेंट है जिसने एमटीवी रोडिज का फाइनल टाइटल जीता था। इसके बाद रणविजय ने पीछे पलट कर नहीं दिखा। पहला सीजन जीतने के बाद इसी शो के
जज बन गए। फिर कई रियलटी शो में दिखाई दिए। कभी सनी लियोन के साथ तो कभी नेहा धूपिया के साथ। स्प्लिट्सविला से लेकर स्टंट्समैन। रणविजय फिल्मों में भी स्टार्स के साथ दिखाई दे चुके हैं। 

आयुष्मान खुराना तो आज बॉलीवुड के एक्टर और सिंगर के तौर पर जाने जाते हैं। आयुष्मान ने रोडीज का दूसरा सीजन जीता था। अपनी पहली फिल्म से पहचान बनाने में आयुष्मान को कामयाबी मिली थी। 

तीसरा सीजन जीतकर, सुभी मेहता... रोडीज की पहली महिला कंटेस्टेंट बन गई थी, जिनके सिर पर ताज सजा था। सुभी चक दे इंडिया, आमरस और स्वीट टेस्ट और फ्रेंडशिप में देखी जा चुकी हैं।  

गुरबानी ने रोडीज के चौथे सीजन में हिस्सा लिया था। शो जीता तो नहीं था लेकिन रनरअप रहीं थीं। रोडीज के बाग बानी को बिग बॉस के 10वें सीजन में देखा गया था। वैसे देखा जाए तो बानी टेक्निकली हीरोइन नहीं बनी हैं लेकिन उनका फेम किसी टीवी एक्ट्रेस से कम भी नहीं है। 

बानी के साथ साहिल भी फोर्थ सीजन में थे। जोकि स्टूडेंट ऑफ द इयर में दिख चुके हैं। वेबसीरीज में काम करते हुए दिख जाते हैं।  

बानी और साहिल के साथ शालीन भी चौथे सीजन में ही थे।  आज की तारीख में शालीन टीवी के जाने माने नाम हैं। सीरियल लड्डू में शालीन लीड रोल प्ले कर रहे हैं। 

चौथा सीजन से निकले लोगों को बॉलीवुड और टीवी ने हाथों हाथ लिया था। विशाल करवाल भी चौथे ही सीजन के कंटेस्टंट थे।  हालांकि विशाल एमटीवी के शो से जल्दी ही बाहर निकाले गए थे लेकिन बाहर लोग उनका हाथ फैलाएं इंतजार कर रहे थे। विशाल रोडीज के बाद दूसरे कई रियलटी शो में भी देखे जा चुके हैं। स्पिलिट्स विला शो जीता भी था। उसके बाद टीवी में उन्हें श्रीकृष्णा का रोल मिला। वहां भी विशाल की मुस्कान ने लोगों का दिल जीता। फिर बिग बॉस के 6ठें सीजन में दिखे और टीवी पर काम करते ही रहते हैं। फिल्म 1920 लंदन तो याद ही होगी आपको। 

एक वक्त था जब आशुतोष को रियलटी शो का किंग कहा जाने लगा था। रोडीज का 5वां सीजन जीता इसके बाद बिग बॉस का दूसरा सीजन भी जीत लिया। इसके बाद आशुतोष के पास रियलटी शोज की लाइन लग गई। किचन चैंपियन सीजन 2 और कॉमेडी सर्कस में भी दिखे। टीवी पर आज भी दिखते रहते हैं और 3 हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। 

अनमोल रोडीज के 5वें सीजन की स्टाइलिश कंटेस्टेंट मानी जाती थी। रोडीज में आने से पहले अनमोल दिल जीतेगी देशी गर्ल नाम का शो कर चुकी थी। रोडीज के बाद अपना फैशन स्टोर खोल लिया। डेली सोप में भी दिखाई देती हैं। 

आशुतोष और अनमोल के साथ सांभ्वी को भी 5वें सीजन के लिए रघु एंड टीम ने सेलेक्ट किया था। रोडीज के बाद सांभ्वी कई सीरियल्स में दिख चुकी हैं। इसके अलावा तेलगू फिल्म भी कर चुकी हैं। 

प्रिंस को तो आप जानते ही होंगे। रोडीज का 12वां सीजन जीता था, स्पिलिट्स विला का 8 सीजन जीता फिर बिग बॉस का 9वां जीता। टीवी ने भी उन्हें बहुत प्यार दिया। कई सीरियल्स में लीड करते नजर आते हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree