Home Lifestyle This Device Will Help To Talk People Without Uttering A Voice

इस डिवाइस के जरिए बिना आवाज निकाले हो सकेगी बातचीत

टीम फिरकी/नई दिल्ली Updated Sat, 21 Apr 2018 06:42 PM IST
विज्ञापन
Alter Ego
Alter Ego
विज्ञापन

विस्तार

कैसा हो कि आप बिना बोले एक दूसरे से बात कर सकें। आप कहेंगे कि ऐसा तो मूक-बधिर लोग कर सकते हैं। लेकिन यहां बात हो रही है उन लोगों की जो कि आवाज निकाल सकते हैं। लेकिन कई बार परिस्थितिवश बोल कर एक दूसरे से बातचीत नहीं कर सकते।

जैसे कि मानिए आप सिनेमा हॉल में बैठे अपने दोस्त के साथ कोई फिल्म देख रहे हैं। तभी एक सीन आया और आपको जो से तलब लगी बात करने की लेकिन आस-पास के माहौल में संभव नहीं है। तो ऐसी स्थिति में आपके मन में कई बार ये बात आई होगी कि काश ऐसा होता कि आप बिना कहे सिर्फ सोच कर ही अपने दोस्त से बात कर पाते। तो आपके लिए खुशखबरी है। ऐसा संभव होने जा रहा है। 
दरअस, मैसचूसिट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (MIT) के एक अनुसंधानकर्ता ऐसी डिवाइस विकसित की है जिसके जरिए बिना आपके आवाज निकाले दूसरे लोग उन शब्दों को सुन सकेंगे जो उस वक्त आपके दिमाग में चल रहा होगा। अब आप सोच रहे होंगे कि फिर तो बड़ी समस्या हो जाएगी। कई लोग तो प्राइवेसी के सवालों तक पहुंच गए होंगे तो रुकिए। आप इस मशीन की कार्यप्रणाली समझिए फिर जान जाएंगे कि क्यों इस मशीन से आपकी प्राइवेसी को खतरा नहीं है। 

होगा ये कि ये मशीन दिमाग नहीं पढ़ेगी। यह मशीन सब्वोकैलिसेशन्स के आधार पर दो लोगों के बीच संवाद बनाएगी। दरअसल, जब भी आप अपने दिमाग में किसी शब्द को कहते हैं तो उस वक्त आपके जबड़े में जो बेहद छोटे और अदृश्य मूवमेंट होते हैं, जिन्हें सब्वोकैलिसेशन्स कहते हैं।

जब भी कोई इंसान आंतरिक रूप से कोई शब्द या वाक्य बोलने की कोशिश करता है उस वक्त उसके चेहरे के निचले हिस्से और गर्दन की तरफ स्किन की सतह पर जो इलेक्ट्रिकल संवेग उत्पन्न होता है, हेडसेट की तरह पहना जाने वाला यह डिवाइस उसी संवेग को पढ़ता है। इन्हीं संवेग के आधार पर यह मशीन शब्दों को बनाएगी और दूसरे तक पहुंचाएगी। तो समझे कैसे आपकी प्राइवेसी भी बची रहेगी और बात भी हो जाएगी बिना दूसरों की प्राइवेसी भंग किए। इस मशीन को नाम दिया गया है AlterEgo। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree