Home Lifestyle This Is How Shaktimaan Cast Looks After 16 Years

'शक्तिमान' के ये 6 किरदार आजकल कहां हैं, और क्या कर रहे हैं!

Updated Fri, 01 Sep 2017 04:16 PM IST
विज्ञापन
This Is How Shaktimaan Cast Looks after 16 years
विज्ञापन

विस्तार

हर किसी का फेवरेट शो 'शक्तिमान' 1997 से शुरू होकर 2005 तक चला। लेकिन जब तक चला धुआंदार चला। आज भी दर्शक इस सीरियल का गुणगान करते नहीं थकते। 90 के दशक में हर रविवार दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक सभी बच्चों की निगाहें टीवी पर ही रहती थीं।

शक्तिमान का क्रेज लोगों में इस कदर सवार था कि इस शो की टाइमिंग भी दर्शकों के अनुसार करना पड़ा था। लेकिन बाद में ये शो काफी विवादों में भी आ गया था। जब स्कूल के बच्चों ने शक्तिमान की तरह छत से उड़ान भरने की कोशिश कर जान गवां बैठे थे। 

लेकिन ये सीरियल हर उम्र के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहा। लेकिन आज वो सारे स्टार क्या करते हैं, जिन्होंने अपने लुक, पहनावे और मेकअप से बच्चों के दिल में जगह बना ली थी। 

शक्तिमान को परेशान करने वाली काली बिल्ली शलाका की भूमिका में थीं, 45 वर्षीय अश्विनी कालसेकर। अश्विनी कई जाने माने धारावाहिकों और फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। आजकल वे सीरियल ‘इतना करो न मुझे प्यार’ में काम कर रही हैं....

शक्तिमान को सही राह दिखाने वाले महागुरू की भूमिका निभाई थी प्रसिद्ध अभिनेता टॉम ऑल्टर ने। वे 66 साल के हो चुके हैं...

सीरियल में शक्तिमान की प्रेमिका बनी गीता विश्वास यानी ‘वैष्णवी महांत’ अब 42 साल की हो चुकी हैं। आज कल वो सीरियल ‘टशन-ए-इश्क’ में नजर आ रही हैं। इससे पहले वो ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ में भी काम कर चुकी हैं....

किलविश का नाम सुनते ही एक डायलॉग अपने आप जुबान पर आ जाता है 'अंधेरा कायम रहे'। किलविश को महाभारत में 'द्रोणाचार्य' की भूमिका के लिए बखूबी जाना जाता है। खुदा, गवाह और जोधा अकबर जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके किलविश 64 साल के हैं और इन्होंने कई भोजपूरी फिल्मों में भी काम किया है। 

शक्तिमान और गंगाधर के रोल में दिखने वाले मुकेश खन्ना 59 साल के हो चुके हैं। दूरदर्शन के कई लोकप्रिय सीरीयल्स में काम कर चुके शक्तिमान इन दिनों एक टीवी सीरीज 'वारिस' में नजर आ रहे हैं। 

'पावर' जैसे एक शब्द के तकिया कलाम से अपनी ताकत दिखाने वाले डॉ जैकॉल का किरदार निभाया था ललित परिमू ने। वे कई फिल्मों में भी मेन रोल निभा चुके हैं। 


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree