Home Lifestyle Too Much Hygiene Is Injurious To Health

ज़्यादा नहाना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Tue, 31 Jan 2017 01:52 PM IST
विज्ञापन
s
s - फोटो : google
विज्ञापन

विस्तार


नहाने के बारे में आपका क्या ख़याल है? सर्दियों में तो इसके बारे में सोचकर भी डर लगता है। लेकिन गर्मियों में राहत पाने का ये एक बढ़िया तरीका होता है। वो अलग बात है कि नहाने का असर ज़्यादा समय तक नहीं रहता है। लेकिन कुछ महानुभाव गर्मियों में भी नहाना पसंद नहीं करते हैं। और कुछ लोग चाहे जितने कड़ाके की ठण्ड हो, उन्हें नहाने से कोई नहीं रोक सकता है।

तो हद से ज़्यादा नहाने वालों को हम बता दें कि ऐसा करना आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है।

एक स्टडी में पता चला है कि कई बार नहाने से हमारे शरीर के माइक्रोबायोम पर असर पड़ता है। जिसका असर हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता, पाचन तंत्र और दिल पर भी असर पड़ता है। कुछ दिनों तक न नहाने से हो सकता है कि आपके शरीर से दुर्गंध आती हो लेकिन ज़्यादा नहाना आपके लिए ख़तरनाक हो सकता है।

यूनिवर्सिटी ऑफ़ उटाह के जेनेटिक साइंस सेंटर के वैज्ञानिकों के अनुसार हद से ज़्यादा साफ़-सफ़ाई रखने से हमारे शरीर पर जो लाभदायक बैक्टीरिया और वायरस होते हैं वो भी नष्ट हो जाते हैं। 

अमेज़न के यानोमामी गांव पर की गई रिसर्च के परिणाम काफ़ी चौंकाने वाले रहे। यहां रहने वाले लोगों में शरीर पर पाए जाने वाले ज़रूरी और फायेदेमंद माइक्रोबिओम काफ़ी अधिक मात्रा में पाए गए जो कि काफ़ी अच्छी बात है। ये किसी भी इंसानी समूह में पाई गई संख्या से अधिक था।

अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि हमें कितना नहाना चाहिए। इस तथ्य को सुनने के बाद हॉस्टल में रहने वाले बच्चे बहुत खुश हुए होंगे क्योंकि उन्हें न नहाने का एक और कारण मिल गया। 

​आप भी इस स्टोरी को ऐसे लोगों के साथ शेयर करिए जो लोग नहाना बिल्कुल भी पसंद नहीं करते।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree