Home Lifestyle Top 10 Amazing Villages In India Where Peace Of Mind Is Guaranteed

किसी जन्नत से कम नहीं भारत के ये 10 गांव

Rahul Ashiwal Updated Mon, 19 Dec 2016 12:06 PM IST
विज्ञापन
himachal-pradesh3
himachal-pradesh3
विज्ञापन

विस्तार

वैसे तो कहते हैं कि भारत गांवों में ही बसता है, लेकिन हम तो कहेंगे की जन्नत भी गांवो में ही बसती है। दरअसल गांव की मिट्टी में जो देसीपन है जो अपनापन महसूस होता है वो शहरों में कहां। कभी शहरों से निकल कर देखिए गांव की सुकून और शांति, मन को एक अलग ही एहसास दिलाती है। भारत को तो गांवों का देश कहा ही इसलिए जाता है। यहां के गांव अपने आप में ही बेहद खूबसूरत होते हैं। आज हम आपको ऐसे ही गांव की सैर करवाएंगे जहां आपको सुकून और ख़ुशी मिलेगी और वहां की खूबसूरती देख आप भी खिल उठेंगे ।  

1.चितकुल गांव, हिमाचल प्रदेश
chitkul

कुछ बातें ऐसी होती हैं कि शब्दों में बयां नहीं की जा सकती।  कुछ ऐसी ही खूबसूरती है इस गांव की। यहां की सुंदरता और इस जगह का नज़ारा देखकर आप शहर की ज़िंदगी को भूल जाएंगे।

2.लामयुरु, लद्दाख
6689798893_568ffc4d8e_z

लद्दाख का नाम सुनते ही मन में खूबसूरत वादियों की तस्वीर आ जाती है, लेकिन इस गांव की खिली हुई धूप के बीच घूमने जैसा अनुभव और किसी जगह पर घूमने पर नहीं मिलता, ये गांव अपने आप में अद्भूत है।

3.मावलिनोंग, मेघालय
malingav

क्या आप जानते हैं इस गांव को एशिया का सबसे स्वच्छ गांव होने का दर्ज़ा प्राप्त है। अब गांव स्वच्छ होगा तो ज़ाहिर सी बात है खूबसूरत भी तो होगा ही।

4.प्रागपुर, कांगड़ा घाटी
pragoverview

आपको बता दें ये गांव खूबसूरत तो है ही साथ ही हिमाचल में स्थित इस गांव को भारत का पहला गांव भी कहा जाता है।

5.जुलुक गांव, सिक्किम
zuluk

यहां पंहुच पाना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि ऊंची पहाडियों पर पंहुच पाना आसान थोड़े ही है। इस गांव की खूबसूरती देखने के लिए थोड़ी मशक्कत ज़रूर करनी पड़ती है लेकिन पहुंचने के बाद आपका दिल बाग़-बाग़ हो जाएगा।

6.कलप, उत्तराखंड
kalpa

ये गांव भी किसी जन्नत से कम नहीं है, गढ़वाल का ये गांव बिल्कुल अनछुआ और बेहद ही खूबसूरत है।

7.पैनामिक, लद्दाख
panamikh

आपको बता दें भारत में गर्म पानी के झरनों वाली ये एकमात्र जगह है।

8.मट्टम, तमिलनाडु
muttom

वैसे तो ये गांव खूबसूरत तो है ही लेकिन यहां लाइटहाउस से सूर्यास्त का नज़ारा देखने वाला होता है। यहां एक बार घूमकर आप कहीं और जाने की इच्छा नहीं रखेंगे।

9.किब्बर, स्पिरिट वैली, हिमाचल प्रदेश
kibber

वैसो तो यह दुनिया के सबसे बड़े और ऊंचे मठों में से एक है, लेकिन साथ ही ये अपनी खूबसूरती के लिए भी दुनिया में फेमस है। ये गांव 14 हज़ार फ़ीट की ऊंचाई पर है।

10.मलाना, हिमाचल प्रदेश

P4071548

मलाना नदी के तट पर स्थित ये गांव समुद्दी तट से 13000 फीट की ऊंचाई पर है। यहां सालों साल बर्फ़ीली खूबसूरती देखने को मिलती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree