Home Lifestyle Uday Chopra Got Trolled On Twitter For Comparing Fairness Creams With Hair Colors

उदय चोपड़ा ने ऐसा क्या कहा कि लोग उनके पीछे पड़ गए?

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Sat, 15 Apr 2017 04:45 PM IST
विज्ञापन
uday chopra
uday chopra - फोटो : The Indian Express
विज्ञापन

विस्तार


उदय चोपड़ा पिछले काफी समय से फिल्मों से गायब हैं, लगता है अब वो सीधे अपने साथी अभिषेक बच्चन के साथ धूम की अगली कड़ी में आएंगे। अभिषेक फिल्मी करियर के मामले में भी उदय का साथ देते नजर आ रहे हैं। ट्विटर पर भी अभिषेक बच्चन से ज्यादा उनका पैरोडी अकाउंट फेमस है। लेकिन उदय ने ट्विटर का जिम्मा खुद संभाल रखा है और वो किसी को भी इसके आड़े नहीं आने देते हैं। वो सुर्खियों में बने रहने के लिए कोई न कोई अजीब ट्वीट जरूर करते रहते हैं। हाल ही में ट्विटर पर फेयरनेस क्रीम को लेकर बवाल मचा हुआ था।

अभय देओल ने फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन करने के लिए कलाकारों को चुन-चुन कर सुनाया था। सोनम कपूर भी इसमें कूद पड़ी थीं। सबका यही कहना था कि फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन करना बिल्कुल सही नहीं है। इस पर उदय ने सोचा कि मैं भला पीछे कैसे रह सकता हूं। वो भी इस बहस में कूद पड़े। लेकिन उन्होंने फेयरनेस क्रीम को लेकर एक बिल्कुल ही अलग पॉइंट रखा और ट्विटर हैरान रह गया। किसी को भी उनका लॉजिक समझ में नहीं आया। पहले आप देखिए उन्होंने क्या कहा...
 

हेयर कलर और फेयरनेस क्रीम में कोई अंतर नहीं है 

 

 

ये रंगभेद नहीं बल्कि अपने मन की बात है 

 

उदय बस ये कहना चाह रहे थे कि उन्हें ये समझ नहीं आ रहा है कि सब अचानक फेयरनेस क्रीम्स के पीछे क्यों पड़ गए हैं। उन्हें इसमें कोई बुराई नजर नहीं आती है। उनके मुताबिक अगर गोरा करने वाली क्रीम रेसिस्ट है तो बालों का रंग बदलने वाली क्रीम भी रेसिस्ट होनी चाहिए। फिर उन्होंने कहा कि ये सेल्फ कॉन्फिडेंस की बात है। अगर किसी को लगता है कि वो इन सब चीजों के बगैर ही ठीक है तो उसे इसे इस्तेमाल करने की कोई जरूरत नहीं है। उनका मतलब था कि ऐसे प्रोडक्ट में कुछ गलत नहीं है। 

ये सब तो ठीक था लेकिन लोगों को उनकी हेयर कलर वाली तुलना कुछ समझ नहीं आई और फिर क्या था लोगों ने उदय की बात पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। 
 


इन्होंने कंगना रनौत वाला आरोप लगा दिया 

 

 

ये तो मैडल ही दे देना चाहते हैं 
 

 



 

 

यहां हुई मुद्दे की बात 

 



 

 

 

 

स्प्राइट पीने की दी सलाह 

 

 

सर आप समझे नहीं 

 

 

तमाशा देखने के लिए तैयार 

 

 

दिक्कत असल में यही है 

 

 

 

ये अच्छी हिदायत है 

 


 


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree