Home Lifestyle Viral And Trending A French Lady Flown 4 800 Km In Wrong Direction All Because Of United Airlines

यूनाइटेड एयरलाइंस की एक गलती फ्रेंच महिला पर पड़ी भारी

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Mon, 08 May 2017 07:03 PM IST
विज्ञापन
united airlines
united airlines - फोटो : trip advisor
विज्ञापन

विस्तार

लगता है जैसे यूनाइटेड एयरलाइन्स का समय कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कभी उसके कर्मचारी किसी को घसीटते हुए विमान से बाहर निकाल देते हैं तो कभी किसी महिला से बदसलूकी की जाती है। इस बार भी इस एयरलाइन्स ने एक नया कारनामा कर दिखाया है। एक फ्रेंच महिला को जहां जाना था उसके उलट एयरलाइन्स उसे 4,800 किमी दूसरी दिशा में लेकर चली गई। इस महिला को अंग्रेजी नहीं आती थी और यह महिला 28 घंटों तक परेशान होती रही।

हुआ यूं कि इस महिला को जिस फ्लाइट में जाना था उसका गेट ऐन मौके पर बदल दिया गया। इसकी सूचना अंग्रेजी में दी गई लेकिन यह बात महिला को समझ में नहीं आई। इसके बाद नेवार्क से पेरिस जाने की जगह वो महिला सैन फ्रांसिस्को पहुंच गई। वहां पहुंचकर वापस पेरिस जाने के लिए उसे 11 धंटों का इंतजार करना पड़ा। यूनाइटेड एयरलाइन्स ने अपनी गलती मान ली है।

महिला बताती है कि उसके बोर्डिंग पास को बाकायदा चेक किया गया लेकिन इसके बावजूद किसी ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि वह गलत फ्लाइट में चढ़ गई। वह कहती हैं कि फ्रेंच में अनाउंसमेंट किया जाना चाहिए था। जब वह प्लेन के अंदर पहुंची तो उन्होंने पाया कि उनकी सीट पर कोई और बैठा हुआ है। इस पर फ्लाइट अटेंडेंट ने उन्हें दूसरी सीट पर बैठा दिया।
 

भले ही इस महिला को काफी तकलीफ झेलनी पड़ी हो लेकिन इनके परिवार के लोग दूसरी ओर ध्यान दिलाना चाहते हैं। इस महिला की भतीजी डियाना मियानसोको का कहना है कि यह सुरक्षा की बात है। वह कहती हैं कि मेरी आंटी की जगह कोई भी हो सकता था। उनकी जगह एक आतंकवादी हो सकता था। ये यूनाइटेड एयरलाइन्स की एक बड़ी चूक है। इससे पता चलता है कि उनके प्लेन में कभी भी कोई भी दाखिल हो सकता है। 

इस परिवार ने बिल्कुल सही बात की है। इस महिला यात्री की असुविधा से अधिक बड़ा सवाल यही है कि भला इतनी बड़ी गलती कोई एयरलाइन्स कैसे कर सकती है? इस तरह से आतंकवादियों के लिए हमले करना बेहद आसान हो जाता है। ऐसे तो कोई भी प्लेन को हाइजैक कर सकता है या फिर यूनाइटेड एयरलाइन्स ने अपने कर्मचारियों को यह ट्रेनिंग दे रखी है कि वो शक्ल देख कर ही यह पता लगा लेते हैं कि कौन खतरनाक है और कौन नहीं। इन सभी घटनाओं से इस एयरलाइन्स की छवि पर बुरा असर पड़ा है, अब देखना यह होगा कि यह कंपनी इसे कैसे सुधारती है।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree