Home Lifestyle Viral And Trending Funny Weird And Interesting Jobs From Around The World

इन मजेदार नौकरियों में भी बन सकता है बढ़िया करियर, इनके बारे में जानकर आप कह उठेंगे WOW!

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Sat, 13 May 2017 01:51 PM IST
विज्ञापन
burger
burger - फोटो : clear lifestyles
विज्ञापन

विस्तार

बचपन में पढ़ाई करते समय सभी के मन में आता है कि यार यह पढ़ाई कब खत्म होगी? बचपन में जल्दी से जल्दी पैसे कमाने की इच्छा होती है और फिर आखिरकार वो वक्त आ ही जाता है जब कड़ी मशक्कत के बाद नौकरी लग जाती है। पहले हफ्ते तक सब ठीक रहता है लेकिन धीरे-धीरे नौकरी की कड़वी सच्चाई सामने आ जाती है। फिर ऑफिस का हर एक घंटा एक साल की तरह लगता है। ऑफिस आते ही व्यक्ति अपनी छुट्टी होने का इंतजार करता है। नौकरी ऐसी चीज है जो न करते बनती है और न छोड़ते। उसपर भी जब यह एहसास होता है कि आने वाले कई सालों तक हमें ऐसे ही काम करना होगा तो जिंदगी को लेकर डर और ज्यादा बढ़ जाता है। 

अगर आप अपनी नौकरी से तंग आ गए हैं। कंप्यूटर के आगे बैठे-बैठे थक गए हैं और जीवन में कुछ नया करना चाहते हैं तो तुरंत अपनी नौकरी छोड़ दीजिए। अब आप कहेंगे कि नौकरी छोड़ देंगे तो खाने को क्या फिरकी वाले देंगे? तो हम आपको बता दें कि हमने आपके पैसे कमाने का इंतजाम कर लिया है। हम आपके लिए दुनिया भर से कुछ ऐसी नौकरियां ढूंढ कर ले आए हैं जो आप और हम जैसे आलसियों के लिए ही बनी हैं। ये हैं ड्रीम जॉब्स, जिन्हें हर कोई करना चाहेगा। इनमें पैसा भी है और आराम भी। तो भेज दीजिए अपने सीवी...
 

आइस क्रीम कंपनी हैवेमोर भारत में चीफ टेस्टिंग ऑफिसर ढूंढ रही है। इस पद के नाम से ही आपको जॉब प्रोफाइल का पता चल गया होगा। इसमें आपको आइस क्रीम चखने और नए फ्लेवर के आईडिया देने का काम करना होगा। आपको पूरे देश में घूम-घूम कर यह काम करना होगा। आपको सैलरी भी मिलेगी। अब भला इससे बढ़िया नौकरी क्या हो सकती है। पूरे देश में घूम-घूम कर आइस क्रीम खाना! मैंने सीवी भेज दिया है, देखिए इस लाइन में कम्पटीशन बहुत है।
 

देश के सारे पीनेवालों की यही ड्रीम जॉब है। इसमें भी काम चखने का ही है। इसमें बियर या दूसरी ड्रिंक्स को तसते करके उसकी गुणवत्ता की जांच करनी होती है। हालांकि इसमें कई और दूसरे काम भी शामिल होते हैं लेकिन कुलमिलाकर आखिर फ्री में वर्ल्ड क्लास ड्रिंक्स कौन नहीं पीना चाहेगा? यह नौकरी भी ऐसे ही नहीं मिल जाती बल्कि इसके लिए बाकायदा एक ट्रेनिंग लेनी पड़ती है। 
 

कुछ लोगों के मां-बाप उनकी सोने की आदत से बेहद परेशान रहते हैं। वो अक्सर कहते हैं कि कितना आलसी है दिन भर पड़ा-पड़ा सोता रहता/रहती है। लेकिन वो क्या जानें कि उनके बच्चे की यह खूबी उसको करियर की ऊंचाइयों तक पहुंचा सकती है। पिछले साल बेंगलुरु के एक स्टार्ट अप ने एक इश्तेहार दिया था। वो एक गद्दे बनाने वाली कंपनी थी। उन्हें जरूरत थी एक ऐसे व्यक्ति की जो यह चेक कर सके कि गद्दे सोने के लिए आरामदायक हैं कि नहीं। इस जॉब प्रोफाइल में व्यक्ति को बस सोना था। सोचिए बॉस क्या कहते होंगे, देखो ठीक से सोना! इसको किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए... तुम चाहो तो यहीं शिफ्ट हो जाओ और पूरे दिन बस सोते रहो। अब यह ड्रीम जॉब नहीं तो और क्या है।
 

खाने के शौकीन लोग बस कोशिश करते हैं कि उन्हें इसी तरह की कोई नौकरी मिल जाए जिसमें बस पूरे दिन खाने-पीने को मिलता रहे। फूड इंस्पेक्टर बनना एक बहुत बड़ी उपलब्धि होती है। अब भला कौन नहीं चाहेगा कि फ्री में खाने के साथ-साथ उसे किसी रेस्टोरेंट को रेटिंग देने की भी छूट हो। अब सोचिए भारत जैसे देश में जहां भ्रष्टाचार अपने चरम पर है वहां फूड इंस्पेक्टर भी घूस जरूर लेता होगा। सोचिए उसे कितनी बढ़िया-बढ़िया खाने की चीजें घूस में मिलती होंगी। वो अपने दोस्तों को जब चाहे तब ट्रीट दे देता होगा। आज ही पता लगाइए कि एक फूड इंस्पेक्टर किस तरह बना जा सकता है। 
 

नाम से ही साफ हो गया कि यह काम चिप्स से संबंधित है। आलू की चिप्स की फैक्ट्री में इनका काम ये चेक करने का होता है कि सारे चिप्स ठीक बन रहे हैं या नहीं। अब हम और आप अगर ऐसी जगह काम पर लगा दिए जाएं तो जो चिप्स हमारे पास आएंगे वो सीधे हमारे पेट में ही जाएंगे। ऐसे में चिप्स के पैकेट तक खाली हवा ही पहुंचेगी। इससे बढ़िया काम भला और क्या हो सकता है। जो चिप्स अहि न लगे उसे खा लो। भई खाने की चीज कौन बर्बाद करे? चिप्स के शौकीनों के लिए यही है ड्रीम जॉब।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree