Home Lifestyle Viral And Trending I Phone Calculator Feature Which Was Unknown To Its Users Till Now

7 साल से छिपा हुआ था आई फोन का एक फीचर, अचानक आया सामने!

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Fri, 05 May 2017 12:37 PM IST
विज्ञापन
i phone
i phone - फोटो : mirror
विज्ञापन

विस्तार

आई फोन इस्तेमाल करने वाले लोग इस फोन की अच्छाई और बुराई सब जानते होंगे। ढेर सारे फीचर होने के बावजूद जब आप अपने एंड्रॉइड यूजर दोस्तों से कोई चीज नहीं ले पाते तो आपको एक न एक बार अपने फोन पर गुस्सा तो जरूर आता होगा। लेकिन इसके बावजूद आप खुलकर कुछ नहीं कह सकते, क्योंकि आपकी बेची जा चुकी किडनी आपको ऐसा करने से लगातार रोकती है।

एप्पल इस्तेमाल करने वाले लोग जानते होंगे कि उनके लिए कैलकुलेटर का इस्तेमाल करना कितना कठिन होता है। एक गलती हुई नहीं कि सब कुछ वापस डिलीट करना पड़ता है। लेकिन आई फोन को लेकर ताजा खबर यह है कि इसका एक ऐसा फीचर है जिसके बारे में इसके यूजर्स को अब तक पता ही नहीं था। यह फीचर पिछले सात सालों से आई फोन के साथ जुड़ा हुआ है लेकिन किसी को भी इसकी भनक नहीं थी बल्कि लोगों को इस खास फीचर की कमी हद से ज्यादा खलती थी।
 

यह फीचर आई फोन के कैलकुलेटर से जुड़ा हुआ है। अब तक लोगों को लगता था कि एक नंबर के गलत दब जाने से उन्हें सब कुछ डिलीट करके पूरा कैलकुलेशन फिर से शुरू करना पड़ता है। यानी इसमें बैक स्पेस का ऑप्शन नहीं था। लकिन असल में वो हमेशा से वहां था बस किसी को इस बात का पता नहीं था। 
 

आई फोन के कैलकुलेटर में स्वाइप करके नंबरों को मिटाया जा सकता है। हो सकता है आप में से कुछ लोगों को इसकी जानकारी पहले से हो लेकिन यह सच है कि अधिकतर लोगों को इसकी भनक तक नहीं थी। हल ही में एक ट्विटर यूजर ने इसे अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया और उसके बाद तो जैसे रीट्वीट्स की बाढ़ ही आ गई। हर कोई यह सोचने लगा कि भला हम आज तक इससे अनजान कैसे रहे?
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree