Home Lifestyle Viral Question On Quora Do Muslims Use Jio Sim

मुस्लिम लड़के ने पूछा- क्या 'जियो सिम' इस्लाम के खिलाफ है? तो मिले ये जवाब

Updated Wed, 05 Apr 2017 07:43 PM IST
विज्ञापन
VIRAL Question on Quora, Do muslims use JIO SIM?
विज्ञापन

विस्तार

क्या 'जियो सिम' इस्लाम के खिलाफ है? किसी ने मुकेश अंबानी से अगर यह सवाल पूछ लिया होता तो माथा पकड़ लेते। भला हो उस महानुभाव का कि सोशल मीडिया पर यह सवाल पूछा। खैर, गलती इसमें उसकी भी नहीं, क्यों कि सोशल मीडिया का सोसायटी पर ऐसा असर ही छा रहा है कि हर कोई जो मन में आए छापे जा रहा है। लेकिन इस्लाम के संबंध में जियो सिम के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में रोचक प्रतिक्रियाएं आईं।

दरअसल सोशल नेटवर्किंग साइट Quora पर एक मुस्लिम युवक ने सवाल पूछा कि क्या मुसलमान जियो सिम का इस्तेमाल करते हैं? लड़के ने लिखा, "मैं एक भारतीय मुसलमान हूं और मैंने कहीं पढ़ा है कि जियो सिम और कोई भी 4जी कनेक्शन इस्लाम के खिलाफ है। क्या कोई भी इसका उपयुक्त कारण बता सकता है?''

Quora पर सवाल पूछे जाते ही जवाबों की झड़ी लग गई। ज्यादतर लोगों ने कहा है कि मुसलमान जियो सिम बे-रोकटोक इस्तेमाल कर सकते हैं। किसी ने कहा कि ऐसा सवाल सुनकर हंसी आ रही है। किसी ने जवाब दिया कि मुसलमान अगर दूसरी कंपनी का इंटरनेट चला सकते हैं तो फिर जियो सिम का इस्तेमाल क्यों नहीं कर सकते। एक महाशय ने गंभीरता से जवाब दिया कि जियो का इस्तेमाल हराम नहीं है, लेकिन उससे पोर्न देखना हराम है। हालांकि कुछ लोगों ने फिरकी लेते हुए लिखा कि जियो इस्तेमाल करना हराम है। इसके लिए बड़ा ही मजाकिया तर्क दिया गया कि मुसलमान मुकेश अंबानी से भयभीत है कि वह कोई फतवा जारी न कर दें।

यूजर का सवाल और उस पर आए कुछ जवाब:



विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree