Home Lifestyle Why Do We Say Cheers While Drinking

कभी सोचा है कि जाम छलकाने से पहले क्यो टकराते हैं ग्लास औह कहते हैं 'Cheers'

Updated Fri, 08 Apr 2016 04:58 PM IST
विज्ञापन
cover-cheers
cover-cheers
विज्ञापन

विस्तार

अपनी अनपी ग्लास उठाओ और कहो Cheers...

आपने और हमने, सभी ने अकसर ग्लास में जाम छलकाते हुए?यह कहा और हुए सुना ही होगा। मगर क्या आप जानते हैं कि पीते समय ‘Cheers’ बोल कर ग्लास टकराने की वजह क्या है? लोगों की मानें तो इस बारे में कई कहानियां और मान्यताएं हैं। कहा जाता है कि यह परंपरा ब्रिटेन के सामाजिक समारोह से शुरु हुई थी। उन समारोह में लोग अपने नजदीकि परिजनों के साथ पीते समय ग्लास टकराया करते थे। उनका मानना था कि कांच के टकराने की आवाज घंटियों की आवाज सी मीठी होती है।   3-cheersइसके अलावा यूरोप के कुछ हिस्सों में माना जाता था कि ग्लास के टकराने से जो आवाज आती है, उससे शैतान और बुराईयों को दूर रखा जाता है। इसलिए शुभ मौकों पर वो आवाज कर उन्हें दूर किया करते थे।   4-cheersइसके अलावा लोग यह भी मानते थे कि पीते समय सभी इंद्रियों को शामिल किया जाना चाहिए। आँखों से आप वाइन देखते हैं, नाक से उसकी सुगंध का अनुभव करते हैं, मुंह से पीते हैं। तो ‘Cheers’ करने से छूने और सुनने का भी काम हो जाता है और शराब का मजा दोगुना हो जाता है।   2-cheersइसके अलावा एक थियोरी यह भी है कि चियर्स करते टाइम वाइन एक ग्लास से दूसरे ग्लास में छलकती है। सेना में लोग इसके बाद एक साथ वाइन का घूंट लेते थे। इसके पीछे वजह यह थी कि एक साथ मिलने और एक ही बोतल से निकलने के कारण यह तय हो जाता था कि किसी ने शराब में जहर नहीं मिलाया है। 1-cheers

और हाँ, हम अप्रैल फूल नहीं बना रहे हैं!!


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree